खुशी से झूमे Jio के करोड़ों यूजर, सस्ते प्लान में एक साल OTT और टीवी फ्री, डेटा अनलिमिटेड
जियो फाइबर के 599 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा के साथ ओटीटी और टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है।
कम कीमत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो रिलासंय जियो फाइबर (Reliance JioFiber) के पास आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। हम बात कर रहे हैं, जियो फाइबर के 599 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन 7188 रुपये + जीएसटी के साथ आता है। प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। प्लान 30Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड देता है।
इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। प्लान में आपको फ्री वॉइस कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा कंपनी का यह प्लान 13 ओटीटी ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस देता है, जिसमें डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा और इरोज नाउ शामिल हैं। प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल भी ऑफर किए जा रहे हैं।
100Mbps स्पीड वाला सबसे सस्ता ऐनुअल प्लान
अगर आप 100Mbps वाले किफायती प्लान की तलाश में हैं, तो आपके जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। कंपनी के इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको जीएसटी के साथ 10788 रुपये खर्च करने होंगे। 12 महीने के लिए प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी।
कंपनी इस प्लान प्लान में 100Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। अनलिमिटेड डेटा वाला यह प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान भी डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा और इरोज नाउ समेत 13 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है।
150Mbps स्पीड वाला प्लान भी 1 हजार से कम में
अगर आप 150Mbps वाले प्लान की तलाश में हैं, तो आप जियो फाइबर के 999 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान को एक साल के लिए सब्सक्राइब कराने के लिए आपको 11988 रुपये + जीएसटी देना होगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस देता है। इसमें आपको जियो सिनेमा, डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि यह प्लान भी 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।