Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio fiber 899 plan offering 30 days free validity on annual subscription with ott benefts and 100mbps speed - Tech news hindi

100Mbps स्पीड वाला गजब प्लान, 30 दिन फ्री सर्विस, 13 OTT ऐप और 550 से ज्यादा TV चैनल का भी मजा

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान 30 दिन की फ्री सर्विस ऑफर करता है। इस प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड के साथ फ्री कॉलिंग, 550 से ज्यादा टीवी चैनल और 13 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 March 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेट यूजर्स को हाई-स्पीड डेटा वाले प्लान खूब पसंद आ रहे हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और कई सारे ओटीटी ऐप्स के आने से इनका क्रेज तेजी से बढ़ा है। अगर आप भी अपने लिए कम कीमत वाला ब्रॉडबैंड प्लान तलाश रहे हैं, तो जियो फाइबर (JioFiber) का 899 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड दे रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा का भी मजा मिलेगा। 

जियो फाइबर का यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल का भी ऐक्सेस मिलेगा। प्लान 13 ओटीटी ऐप्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है, जिनमें डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा और इरोज नाउ भी शामिल हैं। नए कस्टमर इस पोस्टपेड प्लान को 3, 6 या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। 12 महीने के लिए प्लान को सब्सक्राइब कराने पर 30 दिन की फ्री वैलिडिटी मिलेगी।

1199 रुपये वाले प्लान में भी 100Mbps की स्पीड
इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। प्लान को 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है। 

100Mbps स्पीड वाला सबसे सस्ता प्लान
जियो फाइबर का 100Mbps स्पीड वाला सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये का है। इस प्लान में कंपनी 100Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है। इसके भी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ आपको 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें आपको फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। यह कंपनी का बेसिक प्लान है और इसमें फ्री टीवी चैनल या ओटीटी बेनिफिट नहीं दिए जा रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें