Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio fiber 1499 vs airtel fiber 1498 rupees plan detail - Tech news hindi

Jio का जलवा, एयरटेल से मात्र 1 रुपये महंगे प्लान में दे रहा 300Mbps की स्पीड, 15 OTT और टीवी चैनल फ्री

यहां हम आपको जियो के धांसू फाइबर प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो एयरटेल से केवल 1 रुपये महंगा है। इस प्लान में जियो 300Mbps की स्पीड, 15 ओटीटी ऐप और 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स देता है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 Jan 2024 11:39 AM
share Share

ब्रॉडबैंड कनेक्शन हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेने के लिए बेस्ट हैं। देश के दो दिग्गज इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर- जियो फाइबर (JioFiber) और एयरटेल फाइबर यूजर्स को कुछ जबर्दस्त और हाई-स्पीड प्लान ऑफर कर रहे हैं। बेस्ट प्लान ऑफर करने को लेकर इन दोनों कंपनियों में कांटे की टक्कर चलती है। कुछ प्लान में एयरटेल आगे रहता है और कुछ में जियो। हालांकि, आज हम आपको जियो के एक धांसू फाइबर प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो एयरटेल से केवल 1 रुपये महंगा है। इस 1 रुपये महंगे प्लान में जियो 300Mbps की स्पीड, 15 ओटीटी ऐप और 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ कई सारे बेनिफिट ऑफर कर रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में। 

जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान को नए यूजर 3, 6 और 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। कंपनी इस प्लान में 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड ऑफर करती है। प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। प्लान में ऑफर किए जाने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो आपको इसमें नेटफ्लिक्स (बेसिक) अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के साथ टोटल 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

एयरटेल का 1498 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान भी कई अडिशनल बेनिफिट के साथ आता है। इसमें दिए जा रहे अडिशनल बेनिफिट्स में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स बेसिक और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस शामिल है। कंपनी का यह प्लान Xstream प्रीमियम पैक, वीआईपी सर्विस, अपोलो 24x7 और विंक म्यूजिक के ऐक्सेस के साथ आता है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें