Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio and Airtel best recharge plans under rs 250 get free calls 42GB data and more - Tech news hindi

जलवा बिखेर रहे Airtel-Jio के 250 रुपये से कम के ये Plans; फ्री में Calls-SMS, Data और बहुत कुछ

आप भी अगर अब रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं और कम पैसों में एक अच्छा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो जियो और एयरटेल के प्लान आपके लिए हैं। यहां हम 250 रुपये से कम के बेस्ट प्लान के बारे में बात कर रहे हैं

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 03:07 PM
share Share

आप भी अगर अब रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं और कम पैसों में एक अच्छा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो जियो और एयरटेल के प्लान आपके लिए हैं। हम आज Jio और Airtel के आपको 250 रुपये से कम के बारे में बता रहे हैं। ये प्लान शानदार डेटा और कॉलिंग बेन्फिट्स के साथ आते हैं। आज हम ऐसे मंथली प्लान की बात करेंगे, जिसकी कीमत 250 रुपये से कम है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन प्लान्स में मिलने वाले फायदों के बारे में:

 

Reliance Jio के 250 रुपये से कम के प्लान

Reliance Jio का 179 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले इसके 179 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इस प्लान के साथ आपको 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा कंपनी आपको 1 GB का डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ रोज 100 SMS की सुविधा देती है।

 

Reliance Jio 199 रुपये प्लान
इस प्लान की कीमत 199 रुपये है, जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, यानी की आपको कुल 42GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती हैं। फिलहाल जियो एक और प्लान पेश करता है, जिसकी कीमत 247 रुपये है, लेकिन इसमें डेली डेटा के बजाय कुल 25GB डेटा मिलता है, जिसे आप एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Reliance Jio का 239 रुपये वाला प्लान
इस प्रीपेड प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ प्रति दिन 100SMS भी पेश कर रही है।

 

 

Airtel के 250 रुपये से कम के प्लान की लिस्ट 

Airtel का 179 रुपये वाला प्लान
बता दें कि एयरटेल भी जियो की तरह 179 रुपये का एक प्लान पेश करता है, लेकिन यह उस प्लान से बिल्कुल अलग है। इस प्लान को कॉलिंग के लिए पेश किया गया है। इस प्लान के साथ आपको कुल 2GB डेटा, 300SMS और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।

 

Airtel 219 रुपये प्लान
इसके अलावा एयरटेल एक सस्ता ऑप्शन भी लाता है, जिसमें आपको 219 रुपये की कीमत पर 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान मिलता है। इस प्लान के साथ आपको 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS डेली की सुविधा मिलती है।

 

Airtel का 239 रुपये वाला प्लान
जियों की तरह ही एयरटेल के पास भी 239 रुपये का एक प्लान है, जिसमें आपको 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 1GB डेली डेटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। बड़ी बात ये है कि एयरटेल के दोनों प्लान अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख