रोज 3 जीबी डेटा वाला बेहद सस्ता प्लान, Airtel-Vi यूजर्स को भी आ जाएगा 'लालच'
बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो कीमत के मामले में बिलकुल Jio, Airtel, Vodafone idea जैसे हैं। ऐसा ही एक प्रीपेड प्लान 299 रुपये का है। यहां हम इन चारों प्लान की तुलना करने वाले हैं।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो कीमत के मामले में बिलकुल Jio, Airtel, Vodafone idea जैसे हैं। हालांकि इसके बेनिफिट्स प्राइवेट कंपनियों से कहीं बेहतर हैं। ऐसा ही एक प्रीपेड प्लान 299 रुपये का है। बीएसएनएल का यह प्लान बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर देता है। यहां हम BSNL के इस प्लान की तुलना बाकी कंपनियों से करने वाले हैं।
BSNL का 299 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का 299 रुपये का प्लान पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। यह 30 दिनों तक चलता है। प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस तरह आप कुल 90 जीबी डेटा का मजा ले सकते हैं। यानी 1 जीबी डेटा की कीमत लगभग 3.33 रुपये होती है। हालांकि इसमें कोई अन्य सुविधा नहीं मिलती।
Airtel का 299 रुपये का प्लान
एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, अपोलो 24x7 जैसे मेंबरशिप दी जाती है।
Jio का 299 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्लान हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें भी आपको 28 दिनों की ही वैलिडिटी ही मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Vodafone idea का 299 रुपये का प्लान
यह प्लान भी एयरटेल के जैसा ही है। प्लान में 28 दिनों के लिए रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके साथ आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और Vi Movies & TV का एक्सेस भी दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।