Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airtel Vi cheapest 84 days prepaid plan with limited data - Tech news hindi

Jio vs Airtel vs Vi: 84 दिन चलने वाले सबसे सस्ते Recharge, एक महीने का खर्च सिर्फ ₹141

आज हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के एक बेहद किफायती प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो का प्लान इतना सस्ता है कि एक महीने का खर्च सिर्फ 141 रुपये है

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 03:10 AM
share Share

अधिकतर मोबाइल ग्राहकों को एक किफायती प्लान चाहिए होता है, जो उनकी जरूरतों को कम से कम कीमत में पूरा करे। जहां रिलायंस जियो सबसे सस्ते 4जी प्लान का दावा करती है, वहीं एयरटेल और वीआई के प्लान कीमत में लगभग एक जैसे है। आज हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के एक बेहद किफायती प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो का प्लान इतना सस्ता है कि एक महीने का खर्च सिर्फ 141 रुपये है। जबकि एयरटेल और वीआई में यह करीब 163 रुपये महीना होता है। 

Jio का 395 रुपये का प्लान
यह तीनों ही कंपनियों में सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और 1000 एसएमएस के साथ कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा को वैलिडिटी में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया गया है। इस प्लान में आपको 30 दिनों का खर्च 141 रुपये होता है।

Airtel का 455 रुपये का प्लान
एयरटेल के 455 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसमें एक महीने का खर्च 162 रुपये होता है। इसमें आपको 900 SMS के साथ फ्री हेलोट्यून्स, और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। 

Vodafone idea का 459 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया का प्लान भी सुविधाओं में बाकी दोनों कंपनियों जैसा ही है। इसका एक महीने का खर्च 163 रुपये होता है। प्लान में 84 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग 1000 SMS मिलते हैं। इसके साथ Vi Movies & TV Basic का एक्सेस दिया जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें