Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airtel Vi BSNL giving free data and calling services to users extended validity know offer in detail

Jio, Airtel, Vi और BSNL इन यूजर्स को Free में दे रहे डेटा और कॉलिंग की सुविधा, जानिए ऑफर की डीटेल्स

एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए कोविड-19 राहत ऑफर (COVID-19 Relief Offer) पेश किए हैं। यह ऑफर्स कम इनकम ग्रुप वाले लोगों के लिए हैं जो...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 20 May 2021 03:13 PM
share Share
Follow Us on

एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए कोविड-19 राहत ऑफर (COVID-19 Relief Offer) पेश किए हैं। यह ऑफर्स कम इनकम ग्रुप वाले लोगों के लिए हैं जो महामारी के कारण अपना रिचार्ज नहीं करवा पाए हैं। टेलीकॉम कंपनी ने अपने सभी लो-इनकम ग्राहकों के लिए 49 रुपये वाला रीचार्ज प्लान फ्री कर दिया है। ध्यान रखें की यह केवल वन टाइम ऑफर है। आइए आपको बताते हैं कि कौनसी टेलिकॉम कंपनी इस राहत ऑफर के तहत क्या सुविधा दे रही है:    

 

BSNL दे रहा है फ्री कॉल और एक्स्ट्रा वैलिडिटी
सरकारी स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रीपेड यूजर्स के लिए मुफ्त वैलिडिटी की घोषणा की है। ये ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जिनकी वैधता 1 अप्रैल को या उसके बाद समाप्त हो गई है। BSNL ने नोट किया है कि उसके ग्राहक कोविड 19 और चक्रवात तौके के कारण रिचार्ज नहीं करवा पाएं हैं। इसी वजह से कंपनी ने 31 मई, 2021 तक मुफ्त वैधता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी कॉल करने के लिए 100 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम भी दे रही है। बता दें कि BSNL के 107 रुपये, 197 रुपये और 397 रुपये वाले प्लान वाउचर में ही फ्री वैलिडिटी और 100 मिनट कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

 

Jio ने कोविड राहत ऑफर के तहत लॉन्च किए दो प्लान और कई बेनेफिट्स
इस महीने की शुरुआत में Jio ने JioPhone यूजर्स के लिए कोविड राहत ऑफर की घोषणा की और 300 मिनट की मुफ्त आउटगोइंग कॉल की घोषणा की है। इस पहल की घोषणा उन उपयोगकर्ताओं के लिए की गई है जो महामारी के कारण रिचार्ज नहीं करवा पाए हैं। जियो 4जी फीचर फोन यूजर्स कोरोना वायरस महामारी के दौरान हर दिन आउटगोइंग कॉल के लिए 10 मिनट फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी Jio Phone यूज़र्स के लिए buy-one-get-one रिचार्ज सुविधा भी लेकर आई है। इस ऑफर के तहत एक जियो फोन रिचार्ज पर उसी कीमत का दूसरा रीचार्ज पैक मुफ्त में दिया जाएगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो फोन यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 39 और 69 रुपये है। 

 

JioPhone 39 और 69 रुपये के प्रीपेड प्लान
39 रुपये और 69 रुपये की कीमत वाले नए JioPhone प्लान की वैधता 14 दिनों की है और यह डेटा और कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं। ये प्लान बाय 1 गेट 1 ऑफर के तहत आते हैं और इससे यूजर्स को दोगुना फायदा मिलेगा। जहां 39 रुपये के प्रीपेड प्लान में 100 एमबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं 69 रुपये के प्लान के साथ प्रति दिन 0.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैधता मिलती है। अन्य JioPhone प्रीपेड प्लान जो बाय 1 गेट 1 ऑफर के तहत आते हैं उनकी कीमत 75 रुपये, 125 रुपये, 175 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये है। सभी योजनाओं की 28 दिन की वैधता है और रोज 0.1GB, 0.5GB, 1GB और 2GB डेटा देते हैं। 


Airtel और Vi ने की 49 रुपये के प्रीपेड प्लान की घोषणा की
कोरोना महामारी के बीच Airtel इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए 49 रुपये का रिचार्ज मुफ्त में देने का एलान किया है। 49 रुपये का पैक यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 100 एमबी डेटा और 38 रुपये का टॉकटाइम प्रदान करेगा। इसके साथ वोडाफोन आइडिया ने भी अपने 60 मिलियन से अधिक कम आय वाले ग्राहकों को 49 रुपये का प्रीपेड प्लान मुफ्त दे रहा है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ 38 रुपये का टॉकटाइम और 100 एमबी डेटा प्रदान करता है।

 

 

Airtel और Vi के 79 रुपये का प्लान में डबल बेनिफिट्स 
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 79 रुपये में भी एक योजना शुरू की है। जो उपयोगकर्ताओं को डबल लाभ देगी। जहां एयरटेल का 79 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ 128 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डेटा दे रहा है। वहीं Vi का 79 रुपये का कॉम्बो वाउचर यूजर्स को 128 रुपये (64+64) के डबल टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के लिए 200 एमबी डेटा का लाभ दे रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें