Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airtel BSNL and Vi under Rs 100 plans give unlimited data free calling full talk time

100 से कम के रिचार्ज प्लान्स, मिल रहा 12GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा

अगर आप कम दिनों के लिए कम पैसों में रिचार्ज कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की साबित होगी। टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल, बीएसएनएल, Jio और Vi के पास कई शॉर्ट टर्म वैलिडिटी वाले प्लान हैं। जिनके...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 13 Feb 2021 01:05 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप कम दिनों के लिए कम पैसों में रिचार्ज कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की साबित होगी। टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल, बीएसएनएल, Jio और Vi के पास कई शॉर्ट टर्म वैलिडिटी वाले प्लान हैं। जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। इनमें कुछ प्लान ऐसे हैं तो जो डेटा ज्यादा देते हैं तो कुछ लंबी वैलिडिटी के साथ टॉकटाइम का लाभ देते हैं। वहीं कुछ ऐसे प्लान्स हैं तो टॉकटाइम और डेटा दोनों का फायदा देते हैं। आज हम आपको आपको 100 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी। 

 

Airtel के 100 रुपये तक के प्लान्स
एयरटेल के टॉकटाइम प्लान 10 रुपये से शुरू है। टेल्को 20 रुपये और 100 रुपये में वाउचर भी देती है। 28 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल आने वाले प्लान: एयरटेल 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये के टॉकटाइम प्लान भी पेशकश करता है। 49 रुपये और 79 रुपये के प्लान के साथ 100 और 200 एमबी डेटा मिलता है, वहीं 45 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। एयरटेल के प्रीपेड नंबर को चालू रखने के लिए यह रिचार्ज करना जरूरी है। Airtel के 48 रुपये के डेटा पैक के साथ 28 दिनों के लिए 3 GB डेटा मिलता है। वहीं एयरटेल के 98 रुपये के डेटा पैक साथ 12 जीबी डेटा दिया जाता है।

 

Jio के 100 रुपये तक के रिचार्ज प्लान 
11 रुपये के रिचार्ज प्लान पर ग्राहक को अधिकतम 10 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है। इसके अलावा Jio 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के टॉक-टाइम बेनिफिट्स प्लान के साथ आता है। जिओ के डेटा प्लान 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये में साथ आते हैं। इनमें 1GB, 2GB, 6GB और 12GB डेटा लिमिट मिलती है।

 

Vi के रिचार्ज 100 रुपये तक के रिचार्ज प्लान  
Vi का टॉक-टाइम प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। Vi  अपने 49 रुपये, 59 रुपये,  65 रुपये, 79 रुपये और 85 रुपये वाले प्लान के साथ 400 MB डेटा और टॉक-टाइम बेनिफिट ऑफर करता है। Vi का 48 रुपये वाला डेटा प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ अधिकतम 3GB डेटा के साथ आता है। वही Vi का 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डबल डेटा ऑफर के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी पर 12GB डेटा लिमिट के साथ आता है।

 


BSNL का 100 रुपये तक के रिचार्ज प्लान  
BSNL के 94 रुपये और 95 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आते हैं। इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्लान में यूजर को 100 फ्री वॉयर मिनट मिलते थे। इस रिचार्ज प्लान से यूजर किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। यह प्लान दिल्ली, मुंबई के लिए है। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें