Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio AirFiber is now available in 115 new Cities Here is how to get free installation benefit - Tech news hindi

Jio का दिवाली गिफ्ट, अब 115 शहरों में AirFiber का 5G इंटरनेट; देखें लिस्ट

रिलायंस जियो की वायरलेस WiFi सेवा AirFiber का फायदा ग्राहकों को अब देश के 115 नए शहरों में दिया जा रहा है। कंपनी एनु्अल प्लान लेने वालों को फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा भी AirFiber के साथ दे रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 10:52 AM
share Share
Follow Us on

त्योहारों के मौके पर टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अक्सर नए तोहफे देती है। गणेश चतुर्थी पर देश के 8 शहरों में 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) WiFi सेवा AirFiber शुरू करने के बाद जियो ने अब 115 नए शहरों में यह वायरलेस WiFi सेवा रोलआउट कर दी है। यानी अब बिना केबल कनेक्शन लिए हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का फायदा लाखों यूजर्स को मिलने जा रहा है। 

Jio AirFiber सेवा के साथ WiFi कनेक्शन लेने के लिए किसी तरह के फिजिकल केबल की जरूरत नहीं पड़ती। यानी JioFiber की तरह इसके लिए घर तक कोई ऑप्टिकल फाइबर नहीं लाना पड़ता। दावा है कि इसके साथ यूजर्स को 1.5Gbps तक इंटरनेट स्पीड दी जाएगी, जो केबल आधारित JioFiber से मिलने वाली अधिकतम स्पीड 1Gbps से भी ज्यादा है। 

फ्री में ले सकते हैं Jio AirFiber कनेक्शन
अगर आप उन शहरों में रहते हैं, जहां जियो की एयर फाइबर सेवा का फायदा मिलने लगा है और इसका कनेक्शन लेना चाहते हैं तो फ्री इंस्टॉलेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए एक इनडोर और एक आउटडोर यूनिट लगवानी पड़ती है, जिसे लगवाने का खर्च 1000 रुपये है लेकिन अगर आप एनुअल प्लान का चुनाव करते हैं तो यह इंस्टॉलेशन खर्च कंपनी खुद उठाती है। 

जियो एयरफाइबर प्लान 599 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती कीमत से उपलब्ध है। यह सबसे सस्ता प्लान 30Mbps स्पीड के साथ ढेरों OTT बेनिफिट्स भी देता है, जिनकी लिस्ट में JioCinema, Sony Liv, Disney+ Hotstar, ZEE5, Sun NXT, Hoichoi, Lionsgate Play, Discovery+, ShemarooMe, DocuBay, ALTBalaji, Universal+ और EPIC जैसे नाम शामिल हैं। 

इन शहरों में मिलने लगी AirFiber सेवा
आंध्र प्रदेश -
अनंतपुर, कडप्पा, गुंटूर, काकीनाडा, कुरनूल, नेल्लोर, ओंगोल, राजमुंदरी, तिरूपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम

दिल्ली - दिल्ली एनसीआर

गुजरात - अहमदाबाद, आनंद, अंकलेश्वर, बारडोली, भरूच, भावनगर, भुज, दाहोद, दीसा, हिम्मतनगर, जामनगर, जूनागढ़, कड़ी, कलोल, मेहसाणा, मोरवी, नडियाद, नवसारी, पालनपुर, राजकोट, सूरत, वडोदरा, वलसाड, वापी, और वाधवान

कर्नाटक - बेंगलुरु, बेलगाम, बेल्लारी, बीदर, बीजापुर, चिकमंगलूर, चित्रदुर्ग, दांडेली, देवंगेरे, डोड्डाबल्लापुर, गुलबर्गा, होसपेट, हुबली-धारवाड़, मांड्या, मैंगलोर, मैसूर, रायचूर, शिमोगा, तुमकुर और उडुपी

महाराष्ट्र - पुणे, मुंबई, अहमदनगर, अमरावती, औरंगाबाद, चंद्रपुर, जालना, कोल्हापुर, नागपुर, नांदेड़, नासिक, रत्नागिरी, सांगली और सोलापुर

तमिलनाडु - चेन्नई, अंबूर, चेंगलपट्टू, कोयंबटूर, इरोड, होसुर, कांचीपुरम, करूर, कुंभकोणम, मदुरै, नामक्कल, नेवेली, पट्टुकोट्टई, पोलाची, सलेम, श्रीपेरम्पुदुर, श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली, तिरुप्पुर, तिरुवल्लूर, तिरुवन्नामलाई और वेल्लोर

तेलंगाना - हैदराबाद, आर्मूर (कोटरमूर), जगतियाल, करीमनगर, खम्मम, कोठागुडेम, महबूबनगर, मंचेरियल, मिर्यालगुडा, निर्मल, निज़ामाबाद, पल्वोंचा, पेद्दापल्ली (रामागुंडम), रामागुंडम, संगारेड्डी, सिद्दीपेट, सिरसिला, सूर्यापेट, तंदूर और वारंगल

पश्चिम बंगाल- कोलकाता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें