Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio airfiber 599 plan offer 30 mbps broadband 550 channels and 13 ott - Tech news hindi

FREE लगेगा Jio AirFiber, ₹599 में ब्रॉडबैंड, TV चैनल और 13 OTT सबकुछ

Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसे आप 6 महीने और 12 महीने के लिए भी ले सकते हैं। प्लान में 1000GB डेटा तक 30Mbps तक की स्पीड मिलती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Feb 2024 11:55 PM
share Share

Jio AirFiber, जो जियो की वायलरेस इंटरनेट सर्विस है, अब भारत के करीब 3939 शहरों में पहुंच चुकी है। इसमें एक कम्प्लीट होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलता है। अगर आप भी हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड के साथ टीवी और ओटीटी का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो एयरफाइबर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जियो एयरफाइबर के हर प्लान में ग्राहकों को ब्रॉडबैंड के साथ टीवी चैनल्स और ओटीटी फ्री मिलते हैं। इसका सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है। आज हम आपको इसी प्लान के बारे में डिटेल में बता रहे हैं...

Jio AirFiber का 599 रुपये प्लान
बता दें कि कंपनी ने दो तरह के प्लान लॉन्च किए हैं - AirFiber और AirFiber Max। एयरफाइबर मैक्स प्लान हाई स्पीड के साथ आते हैं और थोड़े महंगे है जबकि एयरफाइबर प्लान्स किफायती हैं। 

एयरफाइबर का सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसे आप 6 महीने और 12 महीने के लिए भी ले सकते हैं। प्लान में 1000GB डेटा तक 30Mbps तक की स्पीड मिलती है और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर 64kbps की स्पीड पर इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। प्लान में कॉलिंग की सुविधा शामिल नहीं है।

इसके अलावा, प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स मिलते हैं। प्लान में 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलते हैं। इन ओटीटी सब्सक्रिप्शन में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay और EPIC ON शामिल हैं। टीवी चैनल्स का मजा, साथ मिलने वाले STB के जरिए टीवी पर लिया जा सकता है। ओटीटी सब्सक्रिप्शन को आप लैपटॉप, टीवी, मोबाइल पर देख सकते हैं।

(नोट- ऊपर बताए प्लान की कीमत में फिलहाल GST शामिल नहीं किया गया है। याद रहें कि फाइनल बिल GST जुड़ के आएगा। 12 महीने के लिए प्लान चुनने पर जियो फ्री इंस्टॉलेशन दे रहा है।)

FREE में लगवा सकते हैं JioAirFiber
बता दें कि JioAirFiber के सेटअप में एक इनडोर और आउटडोर यूनिट है। आउटडोर यूनिट को घर के बाहर या छत पर लगाया जाता है जबकि इनडोर यूनिट को घर के अंदर लगाया जाता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी इंस्टॉलेशन के लिए 1000 रुपये चार्ज करती है लेकिन आप इंस्टॉलेशन फ्री में करवा सकते हैं, बस इसके लिए आपको एनुअल प्लान का ऑप्शन चुनना होगा। आप एनुअल प्लान को क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से EMI पर भी ले सकते हैं। याद रहे 6 महीने का ऑप्शन चुनने पर भी इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। इसके सेटअप में Wi-Fi राउटर, 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स (STB) और वायस-एक्टिव रिमोट भी शामिल है। 

JioAirFiber कनेक्शन लेने के स्टेप्स
जियो एयरफाइबर सर्विस को WhatsApp से बुक करने के लिए आप 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी की ऑफिशियल साइट या नजदीकी स्टोर पर जाकर भी कनेक्शन ले सकते हैं। आपके शहर में सर्विस उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें