Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio 84 days validity prepaid plans with free netflix and unlimited 5g data - Tech news hindi

पूरे 84 दिन के लिए FREE हुआ Netflix, साथ में कॉलिंग और 5G डेटा दोनों Unlimited

आज हम आपको जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इतना ही नहीं, प्लान में आपको Unlimited 5G Data भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 02:06 AM
share Share

44 करोड़ से ज्यादा के यूजर बेस के साथ Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं, तो जियो के पास ढेर सारे ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं, जो FREE OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। आज हम आपको जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इतना ही नहीं, प्लान में आपको Unlimited 5G Data भी मिलता है, यानी आप जितना चाहे उतना 5G डेटा यूज कर सकते हैं वो भी एकदम फ्री। चलिए डिटेल में बताते हैं इस धांसू प्लान के बारे में...

जियो 1099 रुपये प्रीपेड प्लान
फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला यह जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। इसकी कीमत 1099 रुपये है और यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 13 रुपये आएगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ रोज 2GB डेटा भी मिलता है यानी पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 168GB 4G डेटा मिलेगा। लेकिन अगर ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां जियो का 5G नेटवर्क लाइव हो चुका है और आपके पास 5G फोन है, तो आप जियो के Unlimited 5G Data का लाभ ले सकते हैं, जिसमें डेटा खत्म होने की टेंशन के बगैर आप जितना चाहे उतना 5G डेटा यूज कर पाएंगे, वो भी एकदम फ्री में। ध्यान रहे प्लान में Netflix (Mobile) सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है। है ना गजब का प्लान, लेकिन जियो के पास एक और प्रीपेड प्लान है, जो फ्री नेटफ्लिक्स के साथ आता है लेकिन उसकी कीमत थोड़ी ज्यादा। चलिए दूसरे प्लान के बारे में आपको बता देते हैं...

जियो 1499 रुपये प्रीपेड प्लान
यह जियो का दूसरा प्रीपेड प्लान है, जो फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। प्लान की कीमत 1499 रुपये है और इसमें भी 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 17 रुपये के करीब आएगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ रोज 3GB डेटा भी मिलता है यानी पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 252GB 4G डेटा मिलेगा। अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबल हैं, अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क लाइव हो चुका है और आपके पास 5G फोन है, तो आप भी जितना मर्जी उतना 5G डेटा यूज कर पाएंगे, वो भी एकदम फ्री में। ध्यान रहे प्लान में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें