गजब का ब्रॉडबैंड: 100Mbps स्पीड के साथ 14 OTT एकदम FREE, 30 दिन मुफ्त में चलाएं
Reliance Jio के पास 899 रुपये का धांसू ब्रॉडबैंड प्लान है। प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps स्पीड के साथ 14 OTT और 550+ टीवी चैनल फ्री मिलते हैं। प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग भी शामिल है।
Reliance Jio के पास 44 करोड़ ज्यादा ग्राहकों के साथ सबसे बड़ा यूजरबेस है। कंपनी के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए प्लान्स की एक बड़ी रेंज है। अगर आप जियो का ब्रॉडबैंड लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक खास ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस स्पेशल प्लान की कीमत 900 रुपये से भी कम है और आपको जानकार हैरानी होगी कि इस प्लान में तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड के साथ 13 OTT सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिलते हैं, जिसमें Disney+ Hotstar और ALTBalaji भी शामिल हैं। इस अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 550+ TV channels भी मिलते हैं। कुल मिलाकर यह एक ऑलराउंडर प्लान है, जो आपकी हर जरूरत को पूरा करने की काबिलियत रखता है। तो चलिए डिटेल में बात करते हैं इस प्लान के बारे में....
डेटा और कॉलिंग एकदम अनलिमिटेड
दरअसल, हम बात कर रहे हैं JioFiber के 899 रुपये पोस्टपेड प्लान में बारे में। इस प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल है। कॉलिंग के लिए, ग्राहकों को एक लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है, हालांकि लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को 550+ TV channels भी मुफ्त मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- ₹6799 में आया 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, पहली सेल इस दिन
Hotstar समेत 13 OTT एकदम फ्री
अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन है, तो यह प्लान आपको वाकई में पसंद आ सकता है, क्योंकि इसमें 13 OTT सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त मिलते हैं। ओटीटी सब्सक्रिप्शन में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay और EPICON शामिल है। ग्राहकों को ओटीटी सब्सक्रिप्शन का फायदा Jio STB में मिलेगा।
ऐसे मिलेगी 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी
कंपनी का कहना है कि यह प्लान नए ग्राहकों के लिए 3/6/12 महीने के लिए भी उपलब्ध है। बता दें कि, 6 महीने का विकल्प चुनने पर 15 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 12 महीने का विकल्प चुनने पर पूरे 30 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है।
(नोट- फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं किया गया है लेकिन फाइनल बिल में 18% GST जुड़ के आएगा, जिससे कीमत थोड़ी बढ़ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।