Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo watch with calling and nfc support launched check price and all details - Tech news hindi

बिना पर्स निकाले सीधे कलाई से होगा पेमेंट, धांसू फीचर के साथ आई iQOO Watch

iQOO Neo 9 सीरीज स्मार्टफोन के साथ ब्रांड ने अपनी नई स्मार्टवॉच iQoo Watch को भी लॉन्च किया है। यह ब्रांड की पहली स्मार्टवॉच है। यह eSIM सपोर्ट वाले वर्जन में उपलब्ध है। डिटेल में देखें कीमत और फीचर्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 07:56 AM
share Share

अपने पावरफुल iQOO Neo 9 सीरीज स्मार्टफोन के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है। यह वीवो सब-ब्रांड की पहली स्मार्टवॉच है। कंपनी ने अपनी नई वॉच के तौर iQoo Watch को लॉन्च किया है, जो ऑलवेज ऑन-मोड के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। यह वीवो के ब्लूओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। यह eSIM सपोर्ट वाले वर्जन में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच में ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें 505mAh की बैटरी है। आईकू वॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है और लेदर या रबर बैंड के ऑप्शन के साथ आती है। इसी के साथ कंपनी ने 44 घंटे चलने वाले iQoo TWS 1e ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है, जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं और इनकी कीमत 1900 रुपये के लगभग है। 

iQoo Watch की कीमत और उपलब्धता
रबर स्ट्रैप वाले ब्लूटूथ वेरिएंट के लिए iQoo Watch की कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) तय की गई है। रबर स्ट्रैप वाले eSIM वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,000 रुपये) है, जबकि लेदर स्ट्रैप वाले eSIM वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,000 रुपये) है। Vivo Watch 3 को पिछले महीने इसी प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। iQoo वॉच वर्तमान में हाओयू ब्लैक और स्टार ट्रैक ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑफिशियल वीवो वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्टेड है। भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता की डिटेल की घोषणा की जानी बाकी है।

iQoo Watch के बेसिक स्पेसिफिकेशन
iQoo Watch 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 466x466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और ऑलवेज-ऑन सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी है, जो यूजर्स को कनेक्टेड फोन को बाहर निकाले बिना सीधे अपनी कलाई से वॉयस कॉल करने और अटेंड करने की सुविधा देता है। यह वीवो के सेल्फ-डेवलप ब्लूओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट
आईकू वॉच वॉकिंग, स्वीमिंग, साइकिलिंग और स्किपिंग समेत करीब 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है, जिसे कनेक्टेड एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन के माध्यम से ट्रैक किया जा सकता है। वॉच ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और स्पोर्ट्स SpO2 मॉनिटरिंग के साथ आती है। इसमें एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, एयर प्रेशर एल्टीट्यूड सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर शामिल हैं। स्मार्टवॉच का उपयोग नींद की निगरानी, ​​तनाव की निगरानी, ब्रीदिंग ट्रेनिंग और पीरियड ट्रैक करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें एक AI रनिंग कोच भी है।

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC सपोर्ट भी
आईकू वॉच में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी है। यह टचलेस पेमेंट करने के लिए एनएफसी सपोर्ट के साथ आती है। इसमें वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 505mAh की बैटरी है और एक बार चार्ज करने पर नॉर्मल यूज में कुल तीन दिनों तक चलती है। कहा जा रहा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर सात दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। वॉच का डायमीटर 46.1 एमएम है और वजन 36 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख