Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO 12 Series sets new sale records in just one hour of pre orders in china - Tech news hindi

यह फोन खरीदने टूट पड़े ग्राहक, 1 घंटे में ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड्स; कंपनी भी हैरान

वीवो से जुड़ी टेक कंपनी iQOO के लेटेस्ट iQOO 12 लाइनअप को चीन में ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। प्री-ऑर्डर शुरू होते ही पहले 1 घंटे के अंदर इस सीरीज ने पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 05:33 AM
share Share

लोकप्रिय प्रीमियम टेक ब्रैंड iQOO की ओर से इसकी होम कंट्री चीन में iQOO 12 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए गए हैं। इस नए लाइनअप में iQOO 12 और iQOO 12 Pro शामिल हैं और इनके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। खास बात यह है कि नए लाइनअप ने प्री-ऑर्डर शुरू होते ही सेल के आंकड़ों से जुड़े पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO ने बताया है कि नए स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद कंपनी को उम्मीद से कहीं बेहतर प्रतिक्रिया मिली और ग्राहक मानो नए फोन खरीदने के लिए एकदम टूट पड़े। ब्रैंड की मानें तो प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद एक घंटे के अंदर इतने स्मार्टफोन यूनिट्स बिक गए, जितने iQOO 11 सीरीज यूनिट्स सेल के पहले पूरे दिन में नहीं बिके थे। 

यूजर्स से मिली शानदार प्रतिक्रिया 
चाइनीज मार्केट में लॉन्च हुआ iQOO 12 लाइनअप दरअसल Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snaodragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन लाइनअप है। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी प्रीमियम परफॉर्मेंस के साथ-साथ शानदार कैमरा सेटअप के साथ लेकर आई है और यह वजह है कि इन्हें ग्राहकों से मार्केट में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। 

इतनी है iQOO 12 सीरीज की कीमत
iQOO 12 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 3,999 युआन (करीब 45,700 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा ग्राहक 16GB रैम के साथ 512GB या 1TB स्टोरेज वेरियंट का चुनाव कर सकते हैं, जिनकी कीमत क्रम से 4,299 युआन (करीब 49,200 रुपये) और 4,699 युआन (करीब 53,700 रुपये) रखी गई है।

बात प्रो मॉडल की करें तो यह 16GB रैम के साथ आता है और इसके 256GB, 512GB और 1TB वेरियंट्स को क्रम से 4,999 युआन (करीब 57,200 रुपये), 5,499 युआन (करीब 62,900 रुपये) और 5,999 युआन (करीब 68,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 

भारत में भी जल्द आएंगे दोनों नए फोन
टेक ब्रैंड ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि भारत में iQOO 12 स्मार्टफोन को 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी कई कलर और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश कर सकती है, हालांकि प्रो मॉडल चाइना एक्सक्लूसिव ही रहेगा। चीन में ये फोन ब्लैक, वाइट और रेड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं और 14 नवंबर से इनकी डिलिवरी यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख