Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ipl 2018 live streaming jio 251 pack offers 102 gb data where to watch ipl match live free

IPL 2018: ढाई रुपये में एक जीबी डाटा दे रहा है Jio, देख सकते हैं live streaming

IPL 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है। इसके पहले Jio अपने यूजर्स के लिए IPL live streaming के लिए एक शानदार प्लान लेकर आया है। जियो पर आईपीएल मैच लाइव (ipl match live on jio) देखने के लिए रिलायंस...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 6 April 2018 09:49 PM
share Share
Follow Us on

IPL 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है। इसके पहले Jio अपने यूजर्स के लिए IPL live streaming के लिए एक शानदार प्लान लेकर आया है। जियो पर आईपीएल मैच लाइव (ipl match live on jio) देखने के लिए रिलायंस जियो सिर्फ ढाई रुपये में एक जीबी डाटा दे रहा है। यह डाटा 4 जी यानि कि हाईस्पीड डाटा होगा।

IPL 2018 के लिए शुरू किया गया Jio का यह प्लान 251 रुपये का है। Jio 251 Plan में यूजर्स को 102 जीबी डाटा मिलेगा। इस हिसाब से एक जीबी डाटा के लिए यूजर्स को सिर्फ ढाई रुपये ही खर्च करने होंगे। Jio 251 pack की वैधता 51 दिनों की होगी। इस प्लान में जियो यूजर्स आईपीएल 2018 के लाइव मैच देख सकेंगे।

इसके अलावा Jio अपने यूजर्स के लिए Jio cricket play along नाम से मोबाइल गेम लेकर आया है। Jio cricket play along गेम सभी स्मार्टफोन यूजर्स खेल सकेंगे। जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग को Jio यूजर्स 11 भाषाओं में खेल सकेंगे। यह गेम सातों दिन खेला जा सकेगा। इसके अलावा IPL 2018 के सभी 60 मैचों के दौरान इसे खेला जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें