Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ipl 2018 airtel users can watch live ipl 2018 matches free via airtel tv app

Airtel ने यूजर्स को दिया तोहफा, FREE में देख सकेंगे IPL 2018

Airtel ने अपने यूजर्स को IPL 2018 से पहले एक तोहफा दिया है। Airtel अपने यूजर्स को IPL 2018 के सभी मैचों को लाइव टेलिकास्ट करेगा। IPL 2018 के ये सभी मैच एयरटेल टीवी एप के नए वर्जन पर मुफ्त में दिखाए...

नई दिल्ली,लाइव हिन्दुस्तान Thu, 5 April 2018 08:14 PM
share Share
Follow Us on

Airtel ने अपने यूजर्स को IPL 2018 से पहले एक तोहफा दिया है। Airtel अपने यूजर्स को IPL 2018 के सभी मैचों को लाइव टेलिकास्ट करेगा। IPL 2018 के ये सभी मैच एयरटेल टीवी एप के नए वर्जन पर मुफ्त में दिखाए जाएंगे। 

Airtel ने एक बयान में बताया कि एयरटेल की पॉप्युलर वीडियो स्ट्रीमिंग एप आने वाले IPL 2018 की स्ट्रीमिंग को लाइव दिखाएगा। यह Hotstar की मदद से दिखाया जाएगा।

एयरटेल की नई वर्जन की टीवी एप क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। एयरटेल के सीईओ (कंटेंट और एप्स) समीर बत्रा ने बताया कि एप में IPL 2018 को जोड़कर हम काफी खुश हैं। Airtel Tv app यूजर्स आईपीएल 2018 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

इसके अलावा एयरटेल टीवी यूजर्स अपनी पसंदीदा टीम को भी चुन सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को आईपीएल 2018 के आने वाले मैच को भी पता लगा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स के लिए स्पेशल स्कोरकार्ड नोटिफिकेशन का भी इंतजाम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें