₹6000 से कम में iPhone जैसे कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और LED रिंग लाइट वाला फोन iPhone like camera phone infinix smart 8 hd under 6000 rupees on flipkart - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone like camera phone infinix smart 8 hd under 6000 rupees on flipkart - Tech news hindi

₹6000 से कम में iPhone जैसे कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और LED रिंग लाइट वाला फोन

इनफिनिक्स की ओर से पिछले महीने भारतीय मार्केट में Infinix Smart 8 HD पेश किया गया है। करीब 6000 रुपये में यह फोन 90Hz डिस्प्ले, रिंग लाइट और iPhone जैसा बैक कैमरा मॉड्यूल ऑफर करता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Jan 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on
₹6000 से कम में iPhone जैसे कैमरा,  90Hz डिस्प्ले और LED रिंग लाइट वाला फोन

चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स ने पिछले महीने बड़ा धमाका करते हुए  एंट्री-लेवल  प्राइस पर पावरफुल फीचर्स वाला फोन Infinix smart 8 HD पेश किया है। इस स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल iPhone के ट्रिपल कैमरा जैसा दिखता है और इसमें iPhone के डायनमिक आईलैंड जैसा मैजिक रिंग फीचर दिया गया  है। 

Infinix smart 8 HD इसके प्राइस सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता  है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर रिंग शेफ की LED लाइट दी गई है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 6000 रुपये से कम हो जाती है। 

इतनी कीमत पर खरीदें  Infinix smart 8 HD
भारत में 3GB इंस्टॉल्ड रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आए Infinix smart 8 HD स्मार्टफोन की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसे खास ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत 6000 रुपये के करीब पहुंच जाती है। 

Flipkart Axis Bank Card से भुगतान  करने की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। इनफिनिक्स फोन तीन कलर ऑप्शंस- क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक में खरीदा जा सकता है। 

ऐसे हैं Infinix smart 8 HD के स्पेसिफिकेशंस
 एंट्री-लेवल फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। Infinix smart 8 HD में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम (3GB इंस्टॉल्ड और 3GB वर्चुअल) दी गई है। डिवाइस के बैक पैनल पर 13MP डुअल AI कैमरा LED रिंग फ्लैश के साथ दिया गया है और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 5000mAh बैटरी वाले फोन में Android 13 पर आधारित XOS 13 मिलता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।