iPhone 13 पर भयंकर डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत पर खरीदने का मौका iPhone 13 price cut Check discount and massive exchange offer on amazon - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 13 price cut Check discount and massive exchange offer on amazon - Tech news hindi

iPhone 13 पर भयंकर डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत पर खरीदने का मौका

iPhone 13 Price Cut: त्योहारी सीजन में अगर आप अपने आईफोन या एंड्रायड स्मार्टफोन तो अपग्रेड करना चाहते हैं तो अमेजन पर आपको बेहद कम कीमत में iPhone मिल जायेगा। Amazon अब iPhone पर भारी छूट दे रहा है:

Deepika Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Oct 2023 05:14 PM
share Share
Follow Us on
iPhone 13 पर भयंकर डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत पर खरीदने का मौका

iPhone 13 Price Cut: त्योहारी सीजन में अगर आप अपने आईफोन या एंड्रायड स्मार्टफोन तो अपग्रेड करना चाहते हैं तो अमेजन पर आपको बेहद कम कीमत में iPhone मिल जायेगा। Amazon अब iPhone मॉडल्स पर भारी छूट दे रहा है। iPhone 13 की सेल में सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आईफोन 13 सबसे अफोर्डेबल मॉडल बन चुका है। इस सेल में iPhone 13 पर 10,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए iPhone 13 मॉडल पर मिलेगी इतने की छूट। 

iPhone 13 पर जबरदस्त छूट 

iPhone 13 के 128GB वैरिएंट की कीमत 59900 रुपये है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान यह 50999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जिससे आपको 15 प्रतिशत की भारी छूट मिल रही है। इसके साथ ही आपको फोन पर बैंक या एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिल सकता है।

 

 

बैंक और एक्सचेंज ऑफर
फोन पर 750 रुपये तक की एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। खरीदार एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें आप अपने पुराने स्मार्टफोन को नए iPhone 13 के साथ एक्सचेंज करके 45000 रुपये की छूट पा सकते हैं। 

 

आपको iPhone 13 क्यों खरीदना चाहिए?
iPhone 13 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। डिस्प्ले 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह A15 बायोनिक SoC और 6‑कोर CPU द्वारा संचालित है। इसमें 12MP का डुअल-कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा है। यह 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ-साथ 5X तक डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। iPhone 13 नए लॉन्च किए गए iOS 17 को भी सपोर्ट करेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।