Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 13 and iphone 14 price drop by rs 25000 at vijay sales - Tech news hindi

iPhone का सपना सच: यहां ₹25,745 तक सस्ते मिल रहे 128GB आईफोन 14 और 13, देखें ऑफर

Vijay Sales पर iPhone 13 और iPhone 14 इस समय बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इन पर 7500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। डिटेल में देखें डील

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 11:59 AM
share Share

iPhone खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। विजय सेल्स पर iPhone 13 और iPhone 14 मॉडल इस समय बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इन पर 7500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। सभी ऑफर के बाद, ये दोनों मॉडल 25,745 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं, जो अच्छी खासी बचत है। अगर आपका बजट भी टाइट है और आप भी आईफोन का शौक रखते हैं, तो यह डील आपके लिए पैसा वसूल साबित हो सकती हैं। चलिए डिटेल में बात करते हैं आईफोन पर मिल रही इन डील्स के बारे में...

यहां ₹25,745 तक सस्ते मिल रहे iPhone 13 और 14
बता दें कि लॉन्च के समय iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये थी। लेकिन विजय सेल्स में Apple iPhone 13 (128 GB Storage, Starlight) केवल 52,155 रुपये में मिल रहा है यानी अपने लॉन्च प्राइस से पूरे 17,745 रुपये कम में। इसी तरह, iPhone 14 पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय, iPhone 14 128GB की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन विजय सेल्स में यह केवल 61,655 रुपये में मिल रहा है, यानी अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 18,245 रुपये कम में। 

आप इन दोनों फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। वैसे तो फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं लेकिन अगर आपके पास वन कार्ड है, तो सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। One Card Credit Card EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदी करने पर 7,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह बैंक ऑफर दोनों ही आईफोन मॉडल पर मिल रहा है।

यानी बैंक ऑफर का पूरा लाभ ले लिया जाए, तो iPhone 13 128GB की प्रभावी कीमत 44,655 रुपये रह जाएगी, जो लॉन्च प्राइस से पूरे 25,245 रुपये कम है। जबकि iPhone 14 128GB की प्रभावी कीमत 54,155 रुपये रह जाएगी, जो लॉन्च प्राइस से पूरे 25,745 रुपये कम है। है ना कमाल की डील! इससे पहले की डील खत्म हो जाए, तुरंत मौके का फायदा उठा लीजिए।

iPhone 13 की खासियत
ऐप्पल आईफोन 13 फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 12 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा OIS के साथ आता है और यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल का लेंस मिलेगा। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करते हैं। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। 

iPhone 14 की खासियत
ऐप्पल आईफोन 14 भी 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2532x1170 पिक्सेल है। स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और यह स्प्लैश रेजिस्टेंट भी है। यह ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें भी 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, 12 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। फोन में स्मूद वीडियो के लिए एक नया एक्शन मोड भी है। इसके अलावा, फोन में एक सिनेमैटिक मोड भी है जो यूजर्स को 4k वीडियो शूट करने की अनुमति देता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें