Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़instagram will show upload status with new live activities status now testing in ios - Tech news hindi

Instagram में आया कमाल का नया फीचर, ऐप में क्या चल रहा है.. देखना होगा आसान

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप Instagram में एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जो यूजर्स को फोटो और वीडियोज का अपलोड स्टेटस ऐप बंद करने के बाद दिखाएगा। इस फीचर का नाम Live Activities रखा गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 July 2023 11:26 AM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram की ओर से बीते दिनों Threads ऐप लॉन्च की गई है, जो खूब चर्चा में है। इस ऐप के जरिए मेटा अब Twitter को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है और इसके यूजर्स का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब सामने आया है कि इंस्टाग्राम में एक नया फीचर Live Activities जल्द शामिल किया जाएगा। इस फीचर से जुड़े संकेत iOS ऐप में मिले हैं। 

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में मिलने वाले नए फीचर्स के साथ यूजर्स आसानी से ट्रैक कर सकेंगे कि उनकी ओर से Instagram में किए गए फोटो या वीडियो अपलोड का स्टेटस क्या है। Live Activities फीचर के साथ किसी अपलोड की स्थिति देखना आसान होगा और अपलोड कंप्लीट होने के बाद इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। जल्द इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है। 

यूजर्स को दिख रहा है अपलोड स्टेटस
9to5Mac रीडर फर्नांडो मोरिट्टो ने बताया है कि अब किसी फोटो या वीडियो को अपलोड करते वक्त Instagram ऐप बंद करने पर उसका अपलोड स्टेटस नोटिफिकेशंस में दिखने लगता है। यानी कि कोई फोटो या वीडियो अपलोड हुआ या नहीं, चेक करने के लिए बार-बार ऐप नहीं ओपेन करनी होगी। इस फीचर के साथ लॉक स्क्रीन और डायनमिक आईलैंड दोनों पर Live Activities दिखाई जाएंगी। 

चुनिंदा यूजर्स के लिए रिलीज हुआ फीचर
नया इंस्टाग्राम फीचर अभी केवल चुनिंदा यूजर्स के साथ iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है। अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसकी टेस्टिंग शुरू नहीं की गई है। हालांकि, आने वाले कुछ सप्ताह में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट किया जाएगा। कंपनी ने इसकी रिलीज टाइमलाइन नहीं शेयर की है। 

आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे रील्स
पिछले महीने इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने एक नए फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि जल्द इंस्टाग्राम यूजर्स को बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप या वेबसाइट की मदद लिए रील्स वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स ऐप में मिलने वाले डाउनलोड बटन पर टैप करते हुए पब्लिक अकाउंट्स की रील्स डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर की शुरुआती टेस्टिंग अमेरिका में की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें