खुशखबरी: Instagram पर अब चुटकियों में डाउनलोड करें Reels, ऐप पर आया खास फीचर
Instagram यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपनी पसंदीदा रील्स चुटकियों में डाउनलोड कर पाएंगे। इंस्टाग्राम आखिरकार अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म से रील्स डाउनलोड करने की इजाजत दे रहा है।
Instagram यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपनी पसंदीदा रील्स चुटकियों में डाउनलोड कर पाएंगे, वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की लिए। जी हां, इंस्टाग्राम आखिरकार अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म से रील्स डाउनलोड करने की इजाजत दे रहा है। हालांकि, यह सुविधा केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर हाल ही में, इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने घोषणा की कि यूएस में इंस्टाग्राम यूजर्स अब रील्स को सीधे अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं।
दुनियाभर में 235 करोड़ यूजर्स
इंस्टाग्राम के दुनियाभर में करीब 2.35 बिलियन (235 करोड़) मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। अकेले भारत में 229 मिलियन (22.9 करोड़) यूजर्स हैं (जनवरी 2023 तक)। लेकिन बावजूद इसके भारतीय यूजर्स, रील्स डाउनलोड करने वाले नए फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दरअसल, यह सुविधा फिलहाल यूएस में इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
एडम मोसेरी ने मैसेज में लिखा "यूएस में, हम आपके कैमरा रोल में पब्लिक अकाउंट द्वारा शेयर की गई रील्स को डाउनलोड करने की क्षमता को रोलआउट कर रहे हैं। बस अपनी पसंद की रील पर शेयर आइकन पर टैप करें और डाउनलोड को सिलेक्ट करें। प्राइवेट अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई रील्स डाउनलोड नहीं की जा सकेगी और पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स भी अपनी अकाउंट सेटिंग में जाकर रील्स डाउनलोड करने की सुविधा को बंद कर सकते हैं।"
मोसेरी ने यह भी बताया कि कैसे एक यूजर इंस्टाग्राम रील्स को सीधे ऐप से अपने कैमरा रोल में डाउनलोड कर सकता है। ऐसा करने के लिए, बस शेयर बटन पर टैप करना होगा और डाउनलोड पर टैप करना होगा। उन्होंने कहा कि केवल पब्लिक अकाउंट से शेयर किए गए रील ही डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अलावा, पब्लिक अकाउंट रील्स को डाउनलोड करने की क्षमता को बंद करने का ऑप्शन उपलब्ध रहेगा। हालांकि उन्होंने विशेष रूप से यह उल्लेख नहीं किया कि डाउनलोड किए गए रील्स पर वॉटरमार्क होगा, लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर से हिंट मिलता है कि डाउनलोड किए गए वीडियो में अकाउंट के नाम के साथ एक इंस्टाग्राम लोगो दिखाई देगा।
जैसा कि हम बता चुके हैं, भारतीय यूजर्स को अभी भी इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस बीच, आप या तो किसी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग कर सकते हैं या रील्स को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को ट्राई कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम पर जाएं और उस रील्स को ओपन करें, जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं।
- इसके बाद, शेयर आइकन पर टैप करें और 'एड टू स्टोरी' चुनें।
- लेआउट को फिट करने के लिए रील्स पर जूम इन करें और तीन-डॉट बटन पर टैप करें।
- अब 'सेव' ऑप्शन चुनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।