Instagram छोड़कर Twitter पर भागे यूजर्स, ट्विटर को कहा 'बेस्ट ऐप'; जानें वजह
सोमवार शाम Instagram की सेवाएं अचानक डाउन हो गईं, जिनके चलते यूजर्स ट्विटर पर भागे। थोड़ी देर बाद इंस्टाग्राम की सेवाएं रीस्टोर हो गईं लेकिन तब तक ट्विटर पर मीम्स का सिलसिला शुरू हो चुका था।
मेटा की ओनरशिप वाली फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagarm को युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जाता है लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि यूजर्स इंस्टाग्राम छोड़कर Twitter पर भागे। दरअसल, तकनीकी खामी के चलते कुछ वक्त के लिए इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया था और इसके डाउन होते ही यूजर्स ने ट्विटर पर इस बारे में लिखना और मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि ट्विटर इंस्टाग्राम से कहीं बेहतर ऐप है।
इंस्टाग्राम यूजर्स को पहले भी ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और एक बार फिर वे फीड रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे और प्लेटफॉर्म के अन्य फीचर्स उनके लिए काम नहीं कर रहे थे। हालांकि, इस बार कुछ घंटों में ही खामी को दूर कर लिया गया। मेटा स्पोक्सपर्सन के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा, "आज हुई एक तकनीकी खामी के चलते कई यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐक्सेस करने में दिक्कत हुई। हमने इस परेशानी को सभी के लिए जल्द से जल्द दूर कर दिया है।"
लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स हुए प्रभावित
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com ने दिखाया कि इंस्टाग्राम डाउन होने के चलते केवल अमेरिका में ही 1 लाख से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए। इसी तरह कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने ऐप ऐक्सेस करने में परेशानी के मामले रिपोर्ट किए। कंपनी ने नहीं बताया है कि इस आउटेज ने कितने यूजर्स को प्रभावित किया लेकिन Downdetector प्लेटफॉर्म की मानें तो लाखों यूजर्स को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ा।
ट्विटर पर शेयर किए गए मजेदार मीम्स
बेशक इंस्टाग्राम की सेवाएं कुछ वक्त बाद ही सामान्य हो गईं लेकिन यूजर्स के लिए उतना वक्त ट्विटर पर जाकर मजेदार मीम्स शेयर करने और उनपर प्रतिक्रिया देने के लिए काफी था। सोशल मीडिया ऐप ने लिखा, "इंस्टाग्राम ठीक हो गया है! परेशानी के लिए माफी चाहते हैं- सेवाएं कुछ वक्त के लिए डाउन थीं, जिन्हें ठीक कर दिया गया है। #instagramdown" बता दें, ट्विटर पर लंबे वक्त तक इंस्टाग्रामडाउन हैशटैग ट्रेंड करता रहा और यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने पर मजे लिए।
इसलिए ट्विटर की ओर भागे इंस्टा यूजर्स
ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर्स ने पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन को दोष दिया और चेक किया। इसके बाद यूजर्स यह चेक करने के लिए ट्विटर पर गए कि बाकियों का इंस्टाग्राम ठीक से चल रहा है या नहीं। ज्यादातर मीम्स में यूजर्स अपने WiFi से माफी मांगते या फिर ट्विटर पर इंस्टाग्राम की हालत चेक करते मिल रहे हैं। ऐसा पहले भी देखा गया है कि किसी एक प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर यूजर्स दूसरी सोशल मीडिया ऐप पर जाकर इस बारे में पता लगाते हैं या शेयर करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।