Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़instagram broadcast channels now available in india check steps to use It - Tech news hindi

टेलीग्राम-वॉट्सऐप के बाद अब Instagram पर आया चैनल्स फीचर, देखें यूज करने के स्टेप्स

टेलीग्राम और वॉट्सऐप के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी चैनल्स फीचर आ गया है। इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में ब्रॉडकास्ट चैनल्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कैसे काम करेगा यह फीचर, डिटेल मेें जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 June 2023 04:44 PM
share Share
Follow Us on

टेलीग्राम और वॉट्सऐप के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी चैनल्स फीचर आ गया है। इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में ब्रॉडकास्ट चैनल्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर क्रिएटर्स या यूजर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ सभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट और अपडेट को शेयर करने के लिए एक चैनल बनाने की अनुमति देता है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नए फीचर की जानकारी शेयर करने के लिए अपने खुद के ब्रॉडकास्ट चैनल का सहारा लिया। 
 
बता दें कि, इस फीचर को इस साल फरवरी में अमेरिका में जारी किया गया था और फिर धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में अधिक लोगों के लिए इसे रोलआउट किया गया। अब चूंकि फीचर अधिक यूजर्स तक पहुंच रहा है, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि और चैनल बनाए जाएंगे।

यह फीचर टेलीग्राम चैनल्स की तरह ही काम करता है, जहां चैनल का ऑनर मैसेज भेज सकता है लेकिन कोई अन्य इसका जवाब नहीं दे सकता। हालांकि, टेलीग्राम चैनल्स के समान, लोग इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में इमोजी के जरिए अपना फीडबैक दे सकते हैं। फीडबैक प्राप्त करने के लिए चैनल क्रिएटर, इमेज, वीडियो और यहां तक ​​कि पोल भी शेयर कर सकता है। वॉयस नोट्स को फॉलोअर्स के साथ भी शेयर किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर ऐसे काम करेगा चैनल्स
मेटा के ब्लॉग पोस्ट में बताया "एक बार जब किसी क्रिएटर को ब्रॉडकास्ट चैनल्स का एक्सेस मिल जाता है और अपने इंस्टाग्राम इनबॉक्स से पहला मैसेज भेजता है, तो उनके फॉलोअर्स को चैनल से जुड़ने के लिए वन-टाइम नोटिफिकेशन मिलेगा। कोई भी ब्रॉडकास्ट चैनल सर्च कर सकता है और कंटेंट देख सकता है, लेकिन चैनल में शामिल होने वाले फॉलोअर्स को अपडेट होने पर नोटिफिकेशन प्राप्त होंगे।"

ब्रॉडकास्ट चैनल बनाना का प्रोसेस बेहद सिंपल है। अपना इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1: इंस्टाग्राम ओपन करें। सुनिश्चित करें कि आपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया है।

स्टेप 2: अब टॉप राइट कॉर्नर में मैसेज आइकन टैप करके डीएम खोलें। आप डीएम खोलने के लिए राइट से लेफ्ट स्वाइप भी कर सकते हैं।

स्टेप 3: अब, टॉप राइट कॉर्नर पर क्रिएट बटन पर टैप करें। आप इसे पेंसिल आइकन से पहचान सकते हैं।

स्टेप 4: 'एक ब्रॉडकास्ट चैनल बनाएं' ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 5: एक अच्छा चैनल नाम जोड़ें, तय करें कि आपके प्रोफाइल पेज पर चैनल दिखाना है या नहीं और फिर क्रिएट ब्रॉडकास्ट चैनल पर टैप करें।

अब, आपके पास अपना खुद का इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल होगा, जहां आप अपने फॉलोअर्स को सभी अपडेट भेज सकते हैं।

यह ध्यान देने योग्य है कि Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल मूल रूप से क्रिएटर्स के लिए है। इस पर क्रिएटर और आर्टिस्ट अपने फॉलोअर्स को उनके अपकमिंग कंटेंट और इवेंट्स के बारे में अपडेट कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब ज्यादा फॉलोअर्स वाली कंपनियां और व्यक्ति भी अपना खुद का इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल बना सकते हैं। मेटा जल्द ही फेसबुक और मैसेंजर पर ब्रॉडकास्ट चैनल लाने की योजना बना रहा है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें