हैरान रह जाएंगे सब: 13 जनवरी को भारत आ रहा 8GB रैम और iPhone जैसा ₹7000 से कम का स्मार्टफोन Infinix Smart 8 to launch in India on 13 January check price and specs - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Smart 8 to launch in India on 13 January check price and specs - Tech news hindi

हैरान रह जाएंगे सब: 13 जनवरी को भारत आ रहा 8GB रैम और iPhone जैसा ₹7000 से कम का स्मार्टफोन

खबर है कि Infinix Smart 8 फोन 13 जनवरी को भारत में दस्तक देने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने फोन की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन पुष्टि की है कि स्मार्ट 8 की कीमत 7000 से कम होगी:

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Jan 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on
हैरान रह जाएंगे सब: 13 जनवरी को भारत आ रहा 8GB रैम और iPhone जैसा ₹7000 से कम का स्मार्टफोन

Infinix ने हाल ही में नाइजीरियाई बाजार में अपना लेटेस्ट Smart 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब खबर है कि Infinix Smart 8 फोन 13 जनवरी को भारत में दस्तक देने वाला है। स्मार्टफोन पहले ही कई ऑनलाइन सर्टिफिकेट वेबसाइटों पर अपनी जगह बना चुका है।

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने डिवाइस की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह पुष्टि की है कि अपकमिंग इनफिनिक्स  स्मार्ट 8 की भारत में कीमत 7,000 रुपये से कम होगी। अब, Infinix ने अपनी आगामी बजट पेशकश के लिए कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है।

 

Infinix Smart 8 के इंडियन वैरिएंट के फीचर्स 
जब स्मार्टफोन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है, भारतीय वर्जन में कुछ बदलाव होंगे। उदाहरण के लिए, ग्लोबल वैरिएंट में 13MP का प्राइमरी कैमरा है, जबकि भारतीय वर्जन में 50MP शूटर की सुविधा होगी। फ्रंट में इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा होगा।

 

 

इसके अलावा, भारतीय संस्करण में मल्टीटास्किंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 4GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम होगी। डिवाइस में 64GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। इसके अलावा, बाकी सब कुछ अपने ग्लोबल वैरिएंट जैसा ही होगा, जैसे कि 6.6-इंच 90Hz HD+ डिस्प्ले और USB टाइप-C पोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी।

इनफिनिक्स के इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट है। फोन टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, क्रिस्टल ग्रीन और गैलेक्सी व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।