13 जनवरी को आ रहा गदर फोन, ₹7000 से कम में पहली बार मिलेंगे फिंगरप्रिंट स्कैनर, फ्लैशलाइट सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स Infinix Smart 8 India launch on 13 january will sale via flipkart know price and features before debut - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Smart 8 India launch on 13 january will sale via flipkart know price and features before debut - Tech news hindi

13 जनवरी को आ रहा गदर फोन, ₹7000 से कम में पहली बार मिलेंगे फिंगरप्रिंट स्कैनर, फ्लैशलाइट सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स

Infinix भारत में Infinix Smart 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन इस सेगमेंट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फ्लैशलाइट के साथ सेल्फी कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन है।

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on
13 जनवरी को आ रहा गदर फोन, ₹7000 से कम में पहली बार मिलेंगे फिंगरप्रिंट स्कैनर, फ्लैशलाइट सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स

Infinix भारत में Infinix Smart 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन को नवंबर 2023 में नाइजीरिया में पेश किया गया था। अब कंपनी इसे इसी महीने भारत में पेश करने वाली है। अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में टीज़र शेयर हो चूका है। स्मार्टफोन की माइक्रो-साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है, जो डिवाइस की लॉन्च तारीख की पुष्टि करती है। जिससे ये भी साफ़ होता है कि फोन फ्लिपकार्ट के जरिये सेल किया जाएगा। डिटेल में जानते हैं इस अपकमिंग बजट फोन के बारे में:

 

Infinix Smart 8: लॉन्च की तारीख, कीमत, फीचर्स 
फ्लिपकार्ट माइक्रो-साइट पुष्टि करती है कि कंपनी 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। Infinix Smart 8 के 64GB स्टोरेज और 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 6,xxx यानी की 7000 रुपये से कम रखी जाएगी।

Infinix स्मार्टफोन को 4GB तक के वर्चुअल रैम सपोर्ट से भी लैस है। Infinix Smart 8 HD के समान इसमें भी मैजिक रिंग फीचर होगा। ब्रांड स्मार्टफोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले से लैस करता है।

 

 

Infinix ने पुष्टि की है कि अपकमिंग डिवाइस में AI कैमरा के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। रात में  फोटोग्राफी करने के लिए डिवाइस में एक एलईडी फ्लैश भी मिलता है। डिवाइस एक समर्पित पोर्ट्रेट मोड को स्पोर्ट करेगा। अपकमिंग स्मार्टफोन में AR फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट भी शामिल होगा। ब्रांड का दावा है कि Infinix Smart 8 इस सेगमेंट में पहला होगा जिसमें फ्लैशलाइट के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा होगा।

ब्रांड स्मार्टफोन को रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट रंगों में लॉन्च करेगा। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर डिवाइस के दाईं ओर रखे गए हैं। स्मार्टफोन इस सेगमेंट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला पहला स्मार्टफोन है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।