256GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा और शानदार डिस्प्ले
इनफिनिक्स हॉट 40i स्मार्टफोन इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। यह 256जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है। फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी ऑफर करने वाली है।

इनफिनिक्स का नया स्मार्टफोन जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। इस अपकमिंग फोन का नाम Infinix Hot 40i है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन इसी बीच इस फोन की कीमत और लॉन्च से जुड़े कुछ डीटेल लीक हो गए हैं। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन इस महीने 15 तारीख से पहले सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। कंपनी ने इस फोन के टीजर को सबसे पहले पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही इंडियन यूजर्स को इसका इंतजार है। यह फोन कंपनी की हॉट सीरीज का पहला डिवाइस है, जो भारत में एंट्री करने वाला है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। यह सबसे हैंडसेट होगा, जो यूजर्स को 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर करेगा। कंपनी इस फोन में 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी ऑफर करेगी। फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.56 इंच का LCD पैनल देखने को मिलेगा, जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करेगा। फोन में लगे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है।
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में जबर्दस्त कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसके रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
(Photo: phonepricelab)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।