India Vs Sri Lanka: Jio Tv एप पर 5 भाषाओं में हो रही है कमेंट्री, देख सकते हैं अपने पसंद के कैमरा एंगल से मैच
Live Cricket Score, India vs Sri Lanka: भारत में क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी है। JioTV एप पर दिखाई जा रही निधास ट्रॉफी (Nidahas Trophy) मैचों को अब अपने मन मुताबिक एंगल से देख सकते हैं। क्रिकेट...
Live Cricket Score, India vs Sri Lanka: भारत में क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी है। JioTV एप पर दिखाई जा रही निधास ट्रॉफी (Nidahas Trophy) मैचों को अब अपने मन मुताबिक एंगल से देख सकते हैं। क्रिकेट फैन्स को अब सिर्फ एक फीड पर निर्भर नही रहना होगा। अब वे 5 अलग अलग एंगल्स से मैच देख सकेंगे। वहीं, कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा भारत-श्रीलंका मैच लाइव स्कोर के अलावा Jio Tv पर 5 भाषाओं में मैच की कमेंट्री भी सुन सकेंगे। दर्शक इन पांच भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़) में से चुनाव कर सकते हैं।
भारत श्रीलंका लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के लिए Jio Tv पर अग्रणी क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एंव कमेंटरी भी सुनी जा सकती है।
India Vs Sri Lanka Live Streaming on Jio TV पर ये है खास
1. पांच अलग-अलग कैमरा एंगल्स में से मन मुताबिक एंगल का चयन
2. स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव
3. अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट कमेंटरी - हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में से चुनाव
4. अग्रणी क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एंव कमेंटरी
5. एक क्लिक पर स्कोर और अन्य विवरण
6. अगर कोई गेद या छक्का देखने से चूक गए हो तो ‘कैच-अप’ (रिकॉर्डिग) में देखना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।