नहीं लेना चाहते Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, फ्री में ऐसे देखें T20 विश्वकप मैच Ind vs SA broadcast live for free without disney plus hotstar T20 worldcup - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Ind vs SA broadcast live for free without disney plus hotstar T20 worldcup - Tech news hindi

नहीं लेना चाहते Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, फ्री में ऐसे देखें T20 विश्वकप मैच

बिना Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लिए अगर आप ICC Men's T20 World Cup के मैच देखना चाहते हैं तो इसका एक विकल्प मौजूद है। DD Sports पर भारत के विश्वकप मैच का प्रसारण देखा जा सकता है।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 Oct 2022 08:40 PM
share Share
Follow Us on
नहीं लेना चाहते Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, फ्री में ऐसे देखें T20 विश्वकप मैच

ICC Men's T20 World Cup का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है और भारत का अब तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस विश्वकप के सभी मैच स्टार नेटवर्क और Disney+ Hotstar पर लाइव देखे जा सकते हैं। हालांकि, अगर आप इस OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ना लेना चाहें तो फ्री में यह टूर्नामेंट देखने का विकल्प भी मिल रहा है।

अगर Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर विश्वकप में भारत के मैच देखना चाहें तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म के वार्षिक प्लान्स की कीमत 899 रुपये से शुरू होती है और प्रीमियम प्लान 299 रुपये प्रतिमाह तक जाता है। वहीं, इसके बेसिक प्लान के साथ आप बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते, ऐसे में ज्यादा रुपये खर्च करना जरूरी हो जाता है। 

फ्री में ऐसे देख सकते हैं भारत के विश्वकप मैच

खास बात यह है कि T20 विश्वकप में भारत के मैच DD Sports पर भी दिखाए जा रहे हैं। यह एक फ्री टू एयर चैनल है और DD फ्री डिश, DTH या बाकी केबल नेटवर्क्स पर भी देखा जा सकता है। नेटवर्क की ओर से खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। आप बिना किसी तरह के अतिरिक्त भुगतान के इस चैनल पर ट्यून कर सकते हैं। 

चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प भी मौजूद

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से कई ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। आप इन प्लान्स से रीचार्ज करवाने के बाद भी विश्वकप के सभी मैच लाइव देख सकते हैं। ये प्लान्स 151 रुपये से लेकर 3,000 रुपये से ज्यादा कीमत पर आते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।