Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei matepad se 10 4 spotted on singapore certification website ahead of launch - Tech news hindi

धूम मचाने आ रहा 10.4 इंच का सस्ता टैबलेट, इसमें 6GB रैम और 7700mAh बैटरी

Huawei MatePad SE 10.4 टैबलेट को यूरोप के साथ-साथ अपने घरेलू बाजार में भी लॉन्च किया था। अब इसे सिंगापुर में लॉन्च किया जा रहा है। कितनी है कीमत और क्या है खास, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Nov 2023 06:24 AM
share Share

पिछले साल, Huawei ने MatePad SE 10.4 टैबलेट को यूरोप के साथ-साथ अपने घरेलू बाजार में भी लॉन्च किया था। टैबलेट को अभी अन्य एशियाई क्षेत्रों में पहुंचना बाकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह जल्द ही होगा क्योंकि टैबलेट को आईएमडीए सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है। दटेकआउटलुक ने IMDA सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर Huawei MatePad SE 10.4 को मॉडल नंबर AGS5-W09 के साथ देखा है। यह किसी भी स्पेसिफिक डिटेल की पुष्टि नहीं करता है, हालांकि, यह जरूर कंफर्म हो गया है कि सिंगापुर के अधिकारियों ने इस क्षेत्र में डिवाइस को लॉन्च करने के लिए हरी झंडी दे दी है। आइए देखें कि इसमें क्या खास होगा।

Huawei MatePad SE 10.4 टैब की कीमत
चीन में रैम और स्टोरेज के हिसाब से टैबलेट दो कॉन्फिगरेशन- 4GB+128GB और 6GB+128GB में आता है। टैबलेट की शुरुआती कीमत $176 (लगभग 14,500 रुपये) रखी गई है। 6GB+128GB वाई-फाई-ओनली मॉडल की कीमत $220 (लगभग 18,000 रुपये) होगी, जबकि समान मेमोरी और स्टोरेज वाले LTE मॉडल की कीमत $250 (लगभग 20,600 रुपये) है। चीन में इसे दो कलर ऑप्शन - ओब्सीडियन ब्लैक और आइलैंड ब्लू में लॉन्च किया गया था।

Huawei MatePad SE 10.4 टैब के स्पेक्स
हुवावे मेटपैड एसई 10.4 एक टैबलेट है जिसमें 15: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 2000x1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 10.4 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। यह डिस्प्ले 83% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 225 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 4096 लेवल ऑप ब्राइटनेस एडजस्टमेंट प्रदान करता है।
 
यह स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है और 4GB या 6GB रैम के साथ आता है। टैबलेट में 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Hongmeng OS 3.0 पर काम करने वाला यह टैबलेट मल्टीपल विंडो के साथ एक स्क्रीन, एक सुपर ट्रांसफर स्टेशन, क्रॉस-डिवाइस शेयरिंग समेत कई फीचर्स प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेशियल रिकॉग्निशन का सपोर्ट मिलता है।

MatePad SE 10.4 इंच टैब 7700mAh की बैटरी से लैस है जिसे 10W चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। इसमें 5-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। वाई-फाई-ओनली और एलटीई मॉडल दोनों में उपलब्ध इस टैब का डाइमेंशन 246.94x156.7x7.85 एमएम है और यह लगभग 440 ग्राम वजनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख