Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei matepad air papermate edition tablet launched check price and all details - Tech news hindi

11.5 इंच के इस टैबलेट में मिलेगा पेपर जैसा विजुअल एक्सपीरियंस,साथ 12GB रैम और चार स्पीकर

Huawei में दुबई में हुए इवेंट में अपने नए टैबलेट Huawei MatePad Air PaperMate Edition को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। की कीमत EUR 649 (करीब 58 हजार रुपये) है। यह एक बंडल कीबोर्ड के साथ आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 01:16 PM
share Share

Huawei में दुबई में हुए इवेंट में अपने नए टैबलेट Huawei MatePad Air PaperMate Edition को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। हुवावे का नया मेटपैड एयर पेपरमेट एडिशन टैब, पिछले साल चीन में लॉन्च हुए मेटपैड एयर के समान है। नए टैब में 12GB की तगड़ी रैम के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। दमदार साउंड के लिए इसमें चार स्पीकर लगे हैं। कितनी है नए टैबलेट की कीमत और क्या है खास, चलिए बताते हैं...

चलिए नजर डालते हैं Huawei MatePad Air PaperMate Edition की खासियत पर:

सबसे यूनिक है इसका डिस्प्ले
हुवावे मेटपैड एयर पेपरमेट एडिशन में 11.5 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 2800x1840 पिक्सेल है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में नैनो-लेवल एंटी-ग्लेयर एचिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह लाइट इंटरफेरेंस का खत्म करती है और पेपर जैसा विजुअल एक्सपीरियंस भी प्रदान करती है। टैबलेट 4,096-लेवल प्रेशर सेंसिटिविटी के साथ सेकेंड-जेन के हुवावे एम-पेंसिल के साथ कम्पैटिबल है और कहा जा रहा है कि इसमें पेपर पर पेन चलाने जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा।

नया टैब पतला और लाइटवेट भी
हुवावे मेटपैड एयर पेपरमेट एडिशन 6.5 मिमी पतला है और इसका वजन सिर्फ 509 ग्राम है। बैक पैनल में एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक 13 मेगापिक्सेल सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा भी है। दमदार साउंड के लिए, टैबलेट में चार स्पीकर और चार माइक्रोफोन दिए गए हैं।

हैवी रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
हुवावे मेटपैड एयर पेपरमेट एडिशन टैबलेट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। टैब में 8300mAh की बैटरी है, जो 40W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह आउट ऑफ द बॉक्स हार्मोनीओएस 3.1 पर चलता है।

कीमत और उपलब्धता
Huawei MatePad Air पेपरमेट एडिशन की कीमत EUR 649 (करीब 58 हजार रुपये) है। यह एक बंडल कीबोर्ड के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख