Jio AirFiber: बिना केबल 5G WiFi का मजा; आपको ऐसे मिलेगा कनेक्शन, पूरी जानकारी
अगर वायरलेस कनेक्शन के साथ हाई-स्पीड WiFi कनेक्शन का मजा चाहिए तो आप Jio AirFiber सेवा का कनेक्शन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह कनेक्शन लेने के लिए आपको क्या करना होगा और प्रक्रिया क्या है।
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी वायरलेस इंटरनेट सेवा Jio AirFiber इस साल सितंबर महीने में लॉन्च की है। अब इसका फायदा चुनिंदा शहरों में लाखों यूजर्स को मिलने लगा है। इस सेवा के साथ यूजर्स को बिना किसी तरह का केबल आधारित कनेक्शन लिए WiFi के साथ 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलेगा। दावा है कि इसके साथ 1.5Gbps तक स्पीड मिल सकती है।
अगर आप भी जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐसा किया जा सकता है। इस सेवा के साथ यूजर्स को पैरेंटल कंट्रोल, WiFi 6 सपोर्ट और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की मानें तो एयरफाइबर के साथ HD वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर ऑनलाइन गेमिंग और लैग-फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसेज की जा सकती हैं।
Jio AirFiber और JioFiber में अंतर
कंपनी पहले ही देशभर में अपनी JioFiber सेवा ऑफर कर रही है, जो WiFi लगवाने का विकल्प देती है और इसके कई प्लान्स यूजर्स को मिल रहे हैं। एयरफाइबर से यह सेवा इस तरह अलग है कि इसका कनेक्शन लेने के लिए केबल नेटवर्क की जरूरत पड़ती है। जियो एयरफाइबर में वायरलेस पॉइंट-टू-पॉइंट रेडियो लिंक्स के साथ बिना केबल के सीधे वायरलेस कनेक्शन के साथ 5G स्पीड WiFi के साथ दी जाती है।
दावा है कि Jio AirFiber के साथ यूजर्स को बेहतर इंटरनेट स्पीड दी जाएगी और 1.5Gbps तक स्पीड मिलेगी। वहीं जियोफाइबर के साथ अधिकतम 1Gbps तक की स्पीड का फायदा यूजर्स को दिया जा रहा है। दोनों ही सेवाएं चुनिंदा प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का फायदा देती हैं। हालांकि, AirFiber का फायदा अभी चुनिंदा शहरों में ही मिल रहा है। कंपनी की कोशिश उन क्षेत्रों में AirFiber के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट देने की है, जहां केबल नेटवर्क नहीं पहुंच सकता।
इन शहरों में उपलब्ध है Jio AirFiber सेवा
जियो की लेटेस्ट इंटरनेट सेवा का फायदा जिन शहरों में मिल रहा है, उनकी लिस्ट में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं।
आप ऐसे ले सकते हैं AirFiber का कनेक्शन
- सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि आपके क्षेत्र में जियो एयरफाइबर सेवा उपलब्ध है या नहीं।
- इसके बाद आपको बुकिंग करनी होगी। ऐसा आप नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर, जियो वेबसाइट या MyJio ऐप की मदद से या फिर 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर कर सकते हैं।
- जरूरी जानकारी देते हुए आपको Jio AirFiber के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- तय वक्त बाद आपको कंपनी की ओर से कन्फर्मेशन मिल जाएगा और बताया जाएगा कि कब तक इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो जाएगी।
बुकिंग होने के बाद आपको Jio AirFiber का कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसमें आपको WiFi राउटर के अलावा 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स और वॉइस-एक्टिवेटेड रिमोट भी मिलेगा। साथ ही घर या ऑफिस की छत पर इस कनेक्शन के लिए एक आउटडोर यूनिट भी लगाया जाएगा, जिसके जरिए सिग्नल्स रिसीव किए जाएंगे। यह सेटअप पूरा होने के बाद आप हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।