सबसे पहले डाउनलोड करें Instagram की नई ऐप Threads, ऐसे बनेगा अकाउंट
मेटा की ओर से नई Threads by Instagram ऐप 6 जुलाई को लॉन्च होने वाली है और यह Twitter को सीधी टक्कर देगी। इस ऐप के लिए वेटलिस्ट का हिस्सा अभी से बना जा सकता है और साइन-अप करना भी आसान होगा।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए सोशल मीडिया कंपनी Meta नई Threads ऐप लॉन्च करने जा रही है। इस ऐप को 6 जुलाई को ग्लोबली रोलआउट किया जा सकता है लेकिन अभी से इसकी Waitlist का हिस्सा बनने का विकल्प यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप के जरिए दिया जा रहा है। ऐसा करते हुए ऐप को सबसे पहले डाउनलोड किया जा सकेगा और इसका इस्तेमाल शुरू करने का विकल्प बाकियों से पहले मिलेगा।
नई Threads ऐप को इंस्टाग्राम की ओर से डिवेलप किया गया है और इसे सभी के लिए 6 जुलाई को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। अभी ये ऐप्स लिस्टेड जरूर हैं लेकिन इन्हें डाउनलोड करने का विकल्प सभी को नहीं मिल रहा। एक खास ट्रिक के चलते आप बाकियों से पहले इस ऐप की Waitlist का हिस्सा बन सकते हैं और इसे डाउनलोड करने का मौका आपको इसके लॉन्च होते ही फटाफट मिल जाएगा।
Instagram पर आपको ऐसे मिलेगा टिकट
सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना है और फिर इसकी सर्च विंडो में जाकर Threads या फिर p92 लिखना है। इन दोनों कीवर्ड्स में से किसी एक को लिखने पर आपको सर्च विंडो में ही लाल रंग का एक टिकट दिखने लगेगा। इस टिकट पर टैप करते ही स्क्रीन पर ऐप लॉन्च इनवाइट दिखने लगेगा और बताया जाएगा कि यह आपके लिए कितने बजे लॉन्च होगी। हमें इनवाइट में 6 जुलाई की शाम 7:30 का वक्त मिला। हालांकि, यह ट्रिक सभी के लिए काम नहीं कर रही।

इंस्टाग्राम यूजरनेम से कर सकेंगे साइन-अप
टिकट के साथ ही रिमाइंडर सेट करने का विकल्प दिया गया है, जिसपर टैप करते हुए आप रिमाइंडर ऑन कर पाएंगे। आपको बता दें कि Instagram यूजर्स को अलग से Threads अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड के साथ ही Threads का इस्तेमाल भी शुरू कर पाएंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम के जरिए ऑटो-लॉगिन और साइन-अप का आसान विकल्प भी यूजर्स को दिया जाएगा।
ट्विटर को सीधी टक्कर देगा मेटा का प्लेटफॉर्म
सामने आया है कि Threads ऐप के जरिए मौजूदा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को सीधी टक्कर मिलेगी और इंस्टाग्राम की नई ऐप काफी हद तक ट्विटर जैसे फीचर्स देने वाली है। हाल ही में वेरिफाइड और नॉन-वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स की ट्वीट्स देखने की लिमिट तय कर दी गई है, जिसे लेकर कई यूजर्स नाखुश हैं। साथ ही अब ट्वीट्स देखने के लिए लॉगिन करना अनिवार्य किया जा रहा है। इन बदलावों का फायदा Threads को मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।