Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to get instagram blue tick for free follow these steps to apply - Tech news hindi

Instagram अकाउंट पर दिखेगा ब्लू टिक, Free वेरिफिकेशन के लिए अभी फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू वेरिफिकेशन टिक चाहिए तो यह पाने का तरीका बेहद आसान है। आपको इसके लिए ऐप में जाकर अप्लाई करना होगा और प्लेटफॉर्म एलिजिबल होने पर आपको ब्लू टिक दे देगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 02:03 PM
share Share

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब तक केवल सिलेब्रिटीज और पब्लिक फिगर्स को ही ब्लू वेरिफिकेशन टिक मिलता था लेकिन अब बाकी यूजर्स भी वेरिफिकेशन ले सकते हैं। अगर आप चाहते हैं आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक दिखने लगे और आपको भी इंस्टाग्राम वेरिफाइड बैज मिल जाए तो ऐसा बिल्कुल संभव है। फ्री वेरिफिकेशन बैज चाहिए तो एलिजिबल होने के बाद इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

Android यूजर्स के लिए यह है तरीका
- अपने फोन में Instagram ऐप ओपेन करें। 
- इसके बाद प्रोफाइल पर जाएं और टॉप-राइट  कॉर्नर में दिख रहीं लाइन्स पर टैप करते हुए सेटिंग्स ओपेन करें। 
- इसके बाद आपको Settings and Privacy ऑप्शन पर टैप करने होगा। 
- अब प्रोफेशनल्स ऑप्शंस में आपको Account Type और Tools पर टैप करना है। 
- यहां Request Verification विकल्प दिख जाएगा, जहां अपना पूरा नाम, Photo ID प्रूफ सबमिट करते हुए बाकी जानकारी देनी होगी। 
- आखिर में Submit पर टैप करने के बाद  आपकी रिक्वेस्ट इंस्टाग्राम को मिल  जाएगी। 

यह भी पढ़ें: फोन में जो भी करते हैं, सब ट्रैक करता है Instagram.. फौरन बदल लें यह सेटिंग

iPhone यूजर्स के लिए यह है तरीका
- सबसे पहले अपने आईफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करें। 
- अब आपको ऐप में दाईं ओर सबसे नीचे दिख रहे प्रोफाइल फोटो पर टैप कर अपने प्रोफाइल पर जाना होगा।  
- इसके बाद आपको बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन लाइन्स पर टैप करते हुए सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन ओपेन करना होगा। 
- आपको प्रोफेशनल्स ऑप्शन में Account Type चुनने के बाद Tools ऑप्शन पर टैप करना होगा। 
- इसके बाद आपको Request Verification विकल्प दिखाया जाएगा। 
- अपना पूरा नाम और Photo ID प्रूफ सबमिट करते हुए आपको बाकी जानकारी देनी होगी। 
- स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए आपको Submit पर टैप करना होगा। 

ऊपर बताया गया तरीका तभी काम करेगा, अगर इंस्टाग्राम के हिसाब से आपको ब्लू टिक मिलना चाहिए और आप कोई पब्लिक फिगर हैं। आपको इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि, इस तरीके से इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ना मिले तो Meta Verified के लिए भुगतान करते हुए भी ब्लू वेरिफिकेशन टिक खरीदा जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें