आ गया चुनावी मौसम: घर बैठे चुटकियों में डाउनलोड करें Digital Voter ID, कार्ड एक फायदे अनेक How To Download Digital Voter ID Card eEPIC by sitting at home in just few simple steps - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How To Download Digital Voter ID Card eEPIC by sitting at home in just few simple steps - Tech news hindi

आ गया चुनावी मौसम: घर बैठे चुटकियों में डाउनलोड करें Digital Voter ID, कार्ड एक फायदे अनेक

वोटर आईडी का उपयोग केवल वोट डालने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि ये एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अगर आपका वोटर आईडी गुम गया है तो अब टेंशन ना लीजिए। दरअसल, 25...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Jan 2022 02:58 PM
share Share
Follow Us on
आ गया चुनावी मौसम: घर बैठे चुटकियों में डाउनलोड करें Digital Voter ID, कार्ड एक फायदे अनेक

वोटर आईडी का उपयोग केवल वोट डालने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि ये एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अगर आपका वोटर आईडी गुम गया है तो अब टेंशन ना लीजिए। दरअसल, 25 जनवरी, 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) की सुविधा शुरू की थी। दरअसल, e-EPIC वोटर आईडी कार्ड का नॉन-एडिटेबल और सिक्योर PDF वर्जन है और समान रूप से मान्य है। इसे आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। e-EPIC को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है या फिर इसे प्रिंट कराया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं इसके फायदे और डाउनलोड करने का सबसे सिंपल तरीका...

सबसे पहले जानिए e-EPIC डाउनलोड करने का सबसे सिंपल तरीका:

स्टेप 1: इसके लिए https://www.nvsp.in/ पर जाएं और 'डाउनलोड e-EPIC कार्ड' पर क्लिक करें।

स्टेप 2: नए यूजर के रूप में लॉगिन/रजिस्टर्ड करें।

स्टेप 3: 'e-EPIC डाउनलोड' पर क्लिक करें।

स्टेप 4: EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरीफाई करें।

स्टेप 6: डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।

यदि मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 7: केवाईसी पूरा करने के लिए e-KYC पर क्लिक करें।

स्टेप 8: फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन पास करें

स्टेप 9: केवाईसी पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें

स्टेप 10: e-EPIC डाउनलोड करें।

नोट- यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान में e-EPIC डाउनलोड फैसिलिटी नवंबर 2020 के बाद पंजीकृत मतदाताओं के लिए उपलब्ध है, जिनके पास एनएसवीपी रिकॉर्ड में एक यूनिक मोबाइल नंबर है। दूसरों के लिए यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी।

क्या है e-EPIC?
इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र या e-EPIC ईपीआईसी का एक सुरक्षित पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (PDF) वर्जन है, जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर सेल्फ-प्रिंटेबल फॉर्म में डाउनलोड किया जा सकता है। मतदाता e-EPIC को अपने स्मार्टफोन में स्टोर कर सकते हैं, इसे डिजी लॉकर पर पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकते हैं या इसे प्रिंट करके सेल्फ-लैमिनेट कर सकते हैं। यह वर्तमान में जारी किए जा रहे PCV EPIC के अतिरिक्त है।

ये भी पढ़ें- टेंशन खत्म: अब खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू Emails, बस करना होगा ये काम
 
ये है e-EPIC का सबसे बड़ा फायदा?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, चुनाव आयोग ने ई-ईपीआईसी सुविधा शुरू की थी। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि मतदाताओं को हर बार शहर या राज्य बदलने पर नए कार्ड का अनुरोध करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे बस पता बदलकर कार्ड का नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।