सिर्फ चेहरा दिखाकर डाउनलोड करें Aadhaar कार्ड, ऐसे यूज करें FaceRD ऐप
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर बिना ओटीपी के काम करता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। अब आप फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए भी अपनी पहचान कन्फर्म कर सकते हैं। यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने FaceRD App नाम से एक ऐप लॉन्च किया है। ऐप को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। UIDAI ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी।
जानकारी मुताबिक, यह ऐप यूजर के चेहरे को कैप्चर करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (Face Authentication Technology) का इस्तेमाल करता है। फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण, राशन वितरण (पीडीएस), कोविन टीकाकरण ऐप, छात्रवृत्ति योजनाओं, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है।
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर बिना ओटीपी के काम करता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे काम करता है FaceRD ऐप
एंड्रॉइड डिवाइस यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store ऐप खोलना होगा और Aadhaar FaceRD ऐप खोजना होगा।
स्क्रीन पर ऐप दिखाई देने के बाद, 'इंस्टॉल' पर क्लिक करें और फिर ऐप खोलें।
फेस ऑथेंटिकेशन करने के लिए, ऑन-स्क्रीन गाइड का पालन करें और 'Proceed' पर टैप करें।
बेहतर फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आपको कैमरे के करीब जाना होगा, और इस्तेमाल से पहले कैमरे के लेंस को साफ करना होगा।
इसके बाद ऐप के जरिए आप चेहरे को कैप्चर कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।