Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to Create Broadcast Channel on Instagram How this feature work - Tech news hindi

सारे Instagram फॉलोअर्स को एकसाथ मिलेंगे आपके मेसेज, बना लें अपना ब्रॉडकास्ट चैनल

लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप Instagram में क्रिएटर्स को नया चैनल्स फीचर दिया गया है। इसकी मदद से वे अपने ब्रॉडकास्ट चैनल बना सकते हैं और अपने फॉलोअर्स या फैन्स से बेहतर ढंग से जुड़ सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 June 2023 11:42 AM
share Share

लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर यूजर्स के लिए हाल ही में मेटा ने नया चैनल्स (Channels) फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर शुरू में चुनिंदा क्रिएटर्स और यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा था लेकिन अब इसे ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर की टेस्टिंग फरवरी महीने में शुरू की गई थी और यह क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ने और मेसेजेस ब्रॉडकास्ट करने का आसान विकल्प देता है। 

नए फीचर के साथ इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को  अपने फॉलोअर्स के साथ टेक्स्ट, वीडियो और फोटो अपडेट शेयर करने का विकल्प मिलेगा। वे अपने ब्रॉडकास्ट चैनल का हिस्सा बनने वाले सभी फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स को एकसाथ अपडेट्स भेज सकेंगे। हालांकि, ब्रॉडकास्ट चैनल में मेसेजेस भेजने का विकल्प केवल उसे क्रिएट करने वाले क्रिएटर को ही मिलेगा और बाकी मेंबर्स केवल उसपर रिऐक्ट कर पाएंगे या पोल्स में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे।

ऐसे काम करेंगे Broadcast Channels
मेटा ने 15 जून को एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करने का विकल्प क्रिएटर्स को मिलेगा और वे अपने फॉलोअर्स को इसे जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे। इसके बाद क्रिएटर की ओर से चैनल में भेजे जाने वाले मेसेजेस या मल्टी-मीडिया फाइल्स के नोटिफिकेशंस सभी चैनल मेंबर्स को मिलेंगे। सभी इंस्टाग्राम यूजर्स को ये चैनल्स जॉइन करने का विकल्प दिया जा रहा है। फॉलोअर्स जब चाहें कोई चैनल एग्जिट कर सकते हैं या उसके नोटिफिकेशंस म्यूट कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर ऐसे शुरू करें अपना चैनल
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसे ओपेन करने के बाद दाईं ओर सबसे ऊपर मेसेंजर आइकन पर टैप करें। 
2. यहां ऊपर दिए गए Edit या Write Message आइकन पर टैप करना होगा। 
3. अब सामने दिखाए गए विकल्पों में से 'Create broadbact channel' का चुनाव करना होगा। 
4. आपको चैनल का नाम और उसकी ऑडियंस का चुनाव करना होगा। 
5. आप चाहें तो इस चैनल को अपने प्रोफाइल पर भी डिस्प्ले कर सकते हैं। 
6. आखिर में यह चैनल क्रिएट हो जाएगा और आप इसपर मेसेजेस भेज पाएंगे। 

कोई ब्रॉडकास्ट चैनल जॉइन करने के लिए यूजर्स को क्रिएटर की ओर से दिए गए ऐक्सेस लिंक पर टैप करना होगा या फिर प्रोफाइल पर पिन किए गए लिंक पर टैप करने के बाद यह विकल्प मिलेगा। 'join broadcast channel' पर टैप करने के बाद चैनल में भेजे गए मेसेजेस का नोटिफिकेशन मिलने लगेगा। फॉलोअर्स कंटेंट पर रिऐक्ट करने के अलावा पोल्स में वोट कर पाएंगे लेकिन उन्हें मेसेज के रिप्लाई करने का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें