Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to change or Update name and mobile number in Aadhaar Card - Tech news hindi

Aadhaar Card में गलत हो गया नाम और मोबाइल नंबर, मिनटों में ऐसे कराएं ठीक

आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। इसका इस्तेमाल आईडी कार्ड और अड्रेस प्रूफ के तौर पर तो होता ही है, साथ ही बैंक खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में इसकी जरूरत पड़ने...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 July 2021 03:36 PM
share Share
Follow Us on

आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। इसका इस्तेमाल आईडी कार्ड और अड्रेस प्रूफ के तौर पर तो होता ही है, साथ ही बैंक खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में इसकी जरूरत पड़ने लगी है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में नाम या दूसरी कोई जानकारी गलती छपी हो, तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। आज हम आपको आधार कार्ड में नाम और मोबाइल नंबर बदलने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

आधार में ऐसे बदलें अपना नाम
ध्यान रहे कि जीवनकाल में आपको आधार कार्ड में अधिकतम दो बार नाम में बदलाव करने की अनुमति दी जाती है। इसके लिए आपका फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है। आधार कार्ड में दिए गए नाम में बदलाव कराने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

स्टेप 1: सबसे पहले आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं

स्टेप 2: 'My Aadhaar' टैब में मौजूद 'Update Demographics Data Online' ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा। अब Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करके Submit पर क्लिक करें। 

स्टेप 5: अब Update Demographics Data ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नाम का ऑप्शन सिलेक्ट कर लें। 

स्टेप 6: नाम बदलने के लिए आपको पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट को प्रूफ के तौर पर अपलोड करना होगा।

स्टेप 7: एक बार डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने और सही डिटेल्स दर्ज करने के बाद, आपको पेमेंट करना होगा। पेमेंट करते ही आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट हो जाएगा। 

आधार में ऐसे बदलें अपना मोबाइल नंबर
कई बार हमारा मोबाइल नंबर खो जाता है या किसी कारण से इसे डिएक्टिवेट हो जाता है। ऐसे में अगर आपनो आपने नए मोबाइल नंबर पर स्विच किया है, तो आप आधार कार्ड में भी नया नंबर अपडेट करा सकते हैं। आधार में अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:  

स्टेप 1: इसके लिए आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।

स्टेप 2: यहां आधार सुधार फॉर्म को भरें। अपने नए मोबाइल नंबर को फॉर्म में जरूर लिखें। 

स्टेप 3: आधार एग्जिक्यूटिव को फॉर्म सब्मिट करें। प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।

स्टेप 4: आपको 50 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी। 

स्टेप 5: आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा, जिससे आप अपडेट स्टेटस चेक कर पाएंगे। 

स्टेप 6: 90 दिन के भीतर अपना नया नंबर आधार डेटा बेस में अपडेट कर दिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें