Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to buy blue tick on instagram follow these steps to subscribe to meta verified - Tech news hindi

Instagram पर ब्लू टिक खरीदकर बन जाएं सिलेब्रिटी, यह है तरीका

लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप Instagram में क्रिएटर्स को ब्लू टिक खरीदने का नया विकल्प दिया गया है। मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम की मदद से अब हर महीने 699 रुपये का भुगतान करते हुए यूजर्स वेरिफिकेशन ले सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 June 2023 08:34 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर वेरिफिकेशन बैज या ब्लू टिक पाना पहले बहुत बड़ी बात माना जाता था और सबको यह ब्लू टिक नहीं मिलता था। ब्लू टिक पाने के लिए पहले खुद को बड़े नाम के तौर पर साबित करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम के साथ अब कोई भी मंथली सब्सक्रिप्शन लेकर ब्लू टिक खरीद सकता है। यानी कि ऐसा करते हुए आप सिलेब्रिटी वाला फील आसानी से ले सकते हैं। 

मेटा की ओर से बीते दिनों 'मेटा वेरिफाइड' प्रोग्राम लॉन्च किया गया है और इसे भारत में भी रोलआउट किया जा रहा है। इस सेवा के साथ मासिक भुगतान करते हुए यूजर्स वेरिफिकेशन ले सकते हैं और उन्हें अपनी गवर्मेंट ID सबमिट करते हुए ब्लू टिक मिल जाएगा। ऐसा ऐप में जाकर आसानी से किया जा सकता है लेकिन इसके लिए यूजर्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वेरिफिकेशन के अलावा सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एक्सट्रा अकाउंट प्रोटेक्शन और बेहतर सपोर्ट भी मिलता है। 

इंस्टाग्राम पर ऐसे खरीदें ब्लू टिक
सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
1. अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करें। 
2. इसके बाद आपको दाईं ओर सबसे नीचे दिख रही प्रोफाइल फोटो पर टैप कर अपने प्रोफाइल पर जाना होगा। 
3. सबसे ऊपर दिख रहीं तीन लाइन्स पर टैप करने के बाद सेटिंग्स मेन्यू ओपेन हो जाता है यहां आपको नया 'Join Meta verified' विकल्प दिख जाएगा।
4. इसपर टैप करने के बाद आपको नए प्रोग्राम की जानकारी मिल जाएगी और 'Subscribe' बटन दिखेगा। 
5. 'Subscribe' पर टैप करने के बाद भुगतान का विकल्प दिखेगा और गवर्मेंट ID की मदद से पहचान वेरिफाइ करने के बाद अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगेगा। 

भारत में Instagram ऐप पर मेटा वेरिफाइड की कीमत 699 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। यानी कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 699 रुपये खर्च करने होंगे। जल्द ही वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प भी यूजर्स को मिल सकता है और वेब पर इसकी कीमत 599 रुपये हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें