Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to apply for blue or baal aadhaar card for children check simple steps - Tech news hindi

अभी तक नहीं बनवाया बच्चे का Blue Aadhaar Card? यहां देखें सबसे सिंपल तरीका

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक खास प्रकार का आधार कार्ड जारी किया जाता है, जिसे Blue Aadhaar Card या Baal Aadhaar Card भी कहते हैं। बाल या ब्लू आधार नीले रंग का होता है। यहां देखें स्टेप्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Feb 2024 04:59 PM
share Share

स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाना हो या फिर अन्य जरूरी काम करना हो, सभी कामों के लिए Aadhaar Card सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक खास प्रकार का आधार कार्ड जारी किया जाता है, जिसे Blue Aadhaar Card या Baal Aadhaar Card भी कहते हैं। वयस्कों का आधार कार्ड सफेद रंग का होता है जबकि बच्चों का ब्लू आधार कार्ड नीले रंग का होता है, जैसे कि नाम से भी पता चलता है और यह केवल बच्चे के 5 वर्ष का होने तक ही वैध रहता है। इसके बाद उनकी बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करानी होती है, जो किसी भी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर करवाई जा सकती है। 

बता दें कि 2018 में, UIDAI ने विशेष रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए तैयार 'बाल आधार' कार्ड का कॉन्सेप्ट पेश किया था। इसमें भी 12 अंकों को यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है। ब्लू आधार कार्ड बनाने की प्रोसेस बेहद सिंपल है। यहां हम आपको इसके बारे में सबकुछ बता रहे हैं...

ब्लू आधार कार्ड कैसे काम करता है?
ब्लू आधार कार्ड जारी करने के लिए बच्चे के बायोमेट्रिक डेटा की आवश्यकता नहीं होती और इसकी यूआईडी को माता-पिता की यूआईडी से जुड़ी डेमोग्राफिक जानकारी और तस्वीर के आधार पर प्रोसेस्ड किया जाता है। लेकिन बच्चे को पांच साल का होने पर और फिर 15 साल की उम्र में अपनी दस उंगलियों, आंखों की पुतली और चेहरे की तस्वीरों का बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करना होगा, अन्यथा कार्ड अमान्य हो जाएगा। बता दें कि किशोर (टीन) आधार कार्डधारकों के लिए बायोमेट्रिक डेटा अपडेट निःशुल्क है।

ब्लू आधार के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन से हैं?
माता-पिता, जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप का उपयोग करके नवजात शिशु के लिए बाल आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। ब्लू आधार कार्ड के लिए बच्चों की स्कूल आईडी का भी उपयोग किया जा सकता है। इनरोलमेंट सेंटर पर माचा-पिता अपने आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं।

ब्लू आधार कार्ड क्यों महत्वपूर्ण है?
यह कार्ड जरूरी इसलिए हैं क्योंकि ब्लू आधार कार्ड कई सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में मदद करता है और ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति प्राप्त करना हो, तो भी यह आपका काम आसान कर देगा। कई स्कूलों ने बच्चों का एडिशन करवाने के लिए ब्लू आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी बच्चे का एडिशन करवाने वाले है, तो तुरंत इसे बनवा लीजिए। नीचे देखें इसे बनवाने के सबसे सिंपल स्टेप्स...

ब्लू आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1. UIDAI वेबसाइट पर जाएं और आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन चुनें।

2. बच्चे का नाम, माता-पिता/अभिभावक का फोन नंबर दर्ज करें और ब्लू आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट चुनें।

3. नजदीकी इनरोलमेंट सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक करें और अपने आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स लेकर इनरोलमेंट सेंटर पर जाएं। साथ में बच्चे को भी लेकर जाएं।

4. अपनी आधार डिटेल्स प्रदान करें क्योंकि उन्हें बच्चे के यूआईडी से जोड़ा जाएगा।

5. बच्चे की केवल एक तस्वीर ली जाएगी; अन्य किसी बायोमेट्रिक डेटा की आवश्यकता नहीं है।

6. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होती है।

7. प्रोसेस पूरी होने के बारे में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज मिलेगा।

8. पावती पर्ची जरूर लें।

9. वेरिफिकेशन के 60 दिनों के भीतर आपके बच्चे के नाम पर ब्लू आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें