Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to apply for a minor baby Aadhaar card check step-by-step process - Tech news hindi

बच्चे का Aadhaar Card बनवाने का ये है सबसे आसान तरीका, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने के लिए Aadhaar Card जरूरी है। ऐसे में बच्चे का आधार कार्ड बनवाना अहम है। बच्चे का आधार कैसे बनता है इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए आइए जानते हैं इस बारे में सब।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 09:55 PM
share Share

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर किसी के लिए एक आवश्यक और अनिवार्य दस्तावेजों में से एक है। यह आजकल लगभग हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। फिर चाहे सब्सिडी का लाभ उठाना हो, बैंक अकाउंट खोलना हो या बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराना हो। ऐसे में बच्चे का आधार कार्ड बनवाना भी अहम है। बच्चे का आधार कैसे बनता है आइये आपको बताते हैं।

 

बच्चे का Aadhaar Card बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट 
> माइनर आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल प्रमाण पत्र होना चाहिए।
> माता-पिता का आधार कार्ड या कोई अन्य वैध सरकारी आईडी प्रमाण जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
> माता-पिता का पता प्रमाण जैसे बिजली बिल, पानी बिल या टेलीफोन बिल होना चाहिए।
> बच्चे की एक पासपोर्ट साइज फोटो।

 

 

घर बैठे ऐसे करें बाल आधार के लिए अप्लाई
स्‍टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर फिर आपको आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्‍टेप 2: यहां पर बच्‍चे का नाम, माता-पिता का नाम समेत कई जरूरी जानकारी को भरना होगा। आपको आधार एनरोलमेंट फॉर्म भी भरना होगा।

स्‍टेप 3: इस स्‍टेप में आप पता, लोकेलिटी, जिला/शहर, राज्‍य आदि की जानकारी भरेंगे।

स्‍टेप 4: इसके बाद अप्‍वॉइंटमेंट बटन पर क्लिक करें और आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन के लिए शेड्यूल चुनें। आप अपने घर के सबसे नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर को चुन सकते हैं।

स्‍टेप 5: अप्‍वॉइंटमेंट की तारीख पर आपको एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। यहां पर आपको बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और रेफरेंस नंबर भी ले जाना होगा।

स्‍टेप 6: एनरोलमेंट सेंटर सभी डॉक्यमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा इसके बाद बायोमेट्रिक जानकारी को लेकर बच्‍चों के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। 5 साल से छोटे बच्‍चे का केवल फोटोग्राफ ही रजिस्टर किया जाता है।

स्‍टेप 7: यहां पर भी सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद आवेदक को अकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाता है, जिसकी मदद से आप एप्‍लीकेशन की स्‍टेटस जान सकते हैं।

स्‍टेप 8: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर 60 दिनों के बाद एक SMS आएगा। एनरोलमेंट प्रोसेस के 90 दिन के अंदर आपको बाल आधार भेज दिया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें