108MP कैमरा और कार चड़ने पर भी स्क्रीन ठीक रहने वाले HONOR के फोन को यहां से खरीद सकेंगे भारतीय
HONOR X9b 5G को Amazon India पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। ये फोन भारत में 15 फरवरी को दस्तक देने वाला है। जाने फोन की सभी खासियत और कीमत:

HONOR X9b 5G को Amazon India पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। ये फोन भारत में 15 फरवरी को दस्तक देने वाला है। HTech जो भारत में ऑनर के ब्रांडेड फोन पेश कर रहा है उसने खुलासा किया है कि HONOR X9b 5G में 120Hz के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले होगा।
कंपनी ने यह भी बताया कि HONOR X9b स्मार्टफोन में अल्ट्रा बाउंस 360 डिग्री एंटी ड्रॉप रेजिस्टेंट और कटिंग एज टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- तेजी से बिकने वाला Redmi का ये फोन हुआ 4000 रुपए सस्ता, 11GB रैम और चकाचक कैमरा से है लैस
HONOR X9b 5G में मिलेंगी ये खासियत
HONOR X9b 5G के बारे में अमेजन की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SoC को स्पोर्ट करेगा। हैंडसेट बड़ी बैटरी से लैस होगा, लेकिन कंपनी ने अभी तक हैंडसेट के सटीक फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। HTech का दावा है कि HONOR X9b की शॉक एब्जॉर्बिंग के साथ आता है। आगामी हैंडसेट IP53 प्रमाणित भी है, जो इसे धूल और पानी प्रतिरोधी बनाता है। HONOR X9b में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और 429ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.78-इंच डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। यह डायनामिक रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा।
भारत में इतनी होगी फोन की कीमत (संभावित)
लिस्टिंग से पता चलता है कि HONOR X9b स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। ब्रांड, फोन को सनराइज ऑरेंज कलरवे में भी लॉन्च करेगा। पिछले लीक से हिंट मिलता है कि फोन की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।