अब सिर्फ यादों में रह जाएंगे Nokia के फोन! HMD Global के इस फैसले ने तोड़े लाखों लोगों के दिल
बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में Nokia ने अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है। पिछले आठ वर्षों से नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। जानिए क्या है पूरा मामला:

बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में Nokia ने अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है। पिछले आठ वर्षों से नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह अब भविष्य में Nokia के नाम का उपयोग नहीं करेगा।
एचएमडी के अकेले जाने के साथ, नोकिया, ब्लैकबेरी और पाम जैसे प्रमुख ब्रांड की लिस्ट में शामिल हो गया है जो एक बार फोन सेगमेंट में टॉप पर थे, लेकिन ऐप्पल और गूगल जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके, जिससे उन्हें समय से पहले बाजार से विदा होना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- रोज 25 रुपए खर्च कर 2 लोगों के लिए पाएं चीते की रफ्तार से चलने वाला इंटरनेट; FREE कॉल्स, OTT, TV चैनल्स
Nokia के स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global जल्द ही एचएमडी-ब्रांड के नाम से डिवाइस की एक लंबी रेंज बेचेगी। HMD में अपने अपकमिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को टीज करना शुरू कर दिया है। HMD Global ने अब X पर यूजरनेम और वेबसाइट एड्रेस भी बदल दिया है। बता दें कि पहले HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इवेंट के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है।
Nokia.com/phones वेबसाइट अब HMD.com पर रीडायरेक्ट हो गई है। इसकी X आईडी अब @nokiamobile के बजाय @HMDglobal कर दी गई है। वेबसाइट पर लिखा है कि हम अभी भी नोकिया स्मार्टफोन और नोकिया डंबफोन के निर्माता हैं, लेकिन हम आपके लिए और भी अधिक लाने के लिए तैयार हैं, जिसमें एचएमडी डिवाइस और नई साझेदारियों के फोन शामिल हैं। पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन, टैबलेट और फीचर फोन शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।