घर पर 150 inch का 4K TV बना देगा ये छोटू डिवाइस, दमदार साउंड देगा थिएटर का मजा
Hisense ने अपने नए C1 ट्राइक्रोमा लेजर मिनी प्रोजेक्टर को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह दीवार पर 80 से 150 इंच तक का स्क्रीन बना सकता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 20W का साउंड मिलता है।
Hisense ने अपने नए C1 ट्राइक्रोमा लेजर मिनी प्रोजेक्टर को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था। यह छोटू डिवाइस दीवार पर 150 इंच तक की स्क्रीन बना सकता है ताकि आप घर पर ही थिएटर का आनंद ले सकें। कंपनी का दावा है कि Hisense C1 TriChrome Laser Mini Projector मल्टीकलर्ड स्क्रीन के साथ 4K रिजॉल्यूशन प्रदान करने वाला दुनिया का पहला प्रोजेक्टर है। यह 1350 एएनएसआई लुमेन की ब्राइटनेस के साथ क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है।
150 इंच तक स्क्रीन और दमदार साउंड
प्रोजेक्टर में 80 से 150 इंच तक का स्क्रीन साइज मिलता है। प्रोजेक्टर में डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट से लैस दो 10W स्पीकर हैं, जो हाई क्वालिटी का साउंड आउटपुट प्रदान करते हैं। यह मात्र साढ़े चार किलो वजनी है। इसकी MEMC मोशन एन्हांसमेंट तकनीक के साथ मिलकर 240 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। इसका एचडीआर 10+ सपोर्ट ओवरऑल विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।
4GB रैम और वॉयस कंट्रोल भी
प्रोजेक्टर मीडियाटेक MT9669 प्रोसेसर से लैस है और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके सीएमओएस और टीओएफ सेंसर ऑटो-कैलिब्रेशन को इनेबल करते हैं, फोकस, टिल्टिंग एलानमेंट, स्क्रीन साइज और ओरिएंटेशन को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करके सेटअप को सरल बनाते हैं। यह अमेजन एलेक्सा वॉयस कंट्रोल सपोर्ट करता है।
कंटेंट शेयरिंग के लिए मिराकास्ट
प्रोजेक्टर VIDAA स्मार्ट टीवी OS पर चलता है, जो ऐप्पल टीवी, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस जैसी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विसेस तक एक्सेस प्रदान करता है। यह ईजी कंटेंट शेयरिंग के लिए मिराकास्ट और ऐप्पल एयरप्ले के साथ कम्पैटिबिलिटी प्रदान करता है। स्मार्ट होम इंटिग्रेशन के लिए इसमें ऐप्पल होमकिट का सपोर्ट मिलता है।
कीमत और उपलब्धता
Hisense C1 ट्राइक्रोमा लेजर मिनी प्रोजेक्टर अमेरिका में अमेजन, बेस्ट बाय और प्रोजेक्टरस्क्रीन डॉट कॉम जैसे पॉपुलर रिटेलर्स पर $2,299 (लगभग 1.90 लाख रुपये) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यूके में ग्राहकों के लिए, डिवाइस £2,199 (लगभग 2.22 लाख रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है और जर्मनी जैसे यूरोपीय संघ के देशों में, यह €1,999 (लगभग 1.77 लाख रुपये) में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।