गूगल असिस्टेंट की जगह अब Gemini AI से करें बातें, फोन में बदलें ये आसान सेटिंग्स
गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल असिस्टेंट की जगह Gemini AI इस्तेमाल करने का आसान विकल्प दिया है। इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर से Gemini AI ऐप डाउनलोड करते हुए इस्तेमाल किया जा सकता है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अब तक वर्चु्अल असिस्टेंट की तरह Google Assistant उपलब्ध है, जिससे वे बोलकर ढेरों काम कर सकते हैं और इसे कमांड्स दे सकते हैं। हालांकि, बीते दिनों कंपनी की ओर से लॉन्च Gemini AI को अब असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी कि केवल कमांड्स पर काम नहीं होंगे, बल्कि AI से सीधे बात की जा सकेगी।
स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को Gemini से रिप्लेस करने का तरीका बेहद आसान है। आपको बता दें कि गूगल के Gemini AI टूल का इस्तेमाल अभी देश के 150 से ज्यादा देशों में करने का विकल्प यूजर्स को मिल रहा है। यह अंग्रेजी के अलावा अन्य कई भाषाओं में प्रतिक्रिया दे सकता ह। जेनरेटिव AI टूल के साथ ईमेल लिखने से लेकर मेसेज का रिप्लाई देने और जानकारी जुटाने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा आपका फोन, ऐपल के बाद इस कंपनी ने की शुरुआत
Gemini से ऐसे शुरू करें बातें
- अपने फोन में गूगल असिस्टेंट की जगह जेमिनी से बातें करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Gemini App डाउनलोड करें।
- ऐप ओपेन करने के बाद आपको Gmail ID की मदद से लॉगिन करना होगा और इसे सेटअप करना होगा।
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में बाय डिफॉल्ट गूगल असिस्टेंट ही डिजिटल हेल्पर के तौर पर सेट होता है।
- गूगल असिस्टेंट ओपेन करें और दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- सेटिंग्स में जाने के बाद आपको Digital Assistant from Google पर टैप करना होगा।
- लिस्ट में Gemini और Google Assistant दोनों दिखेंगे, जिनमें से Gemini को सेलेक्ट करना है।
- अब Hey Google कमांड के साथ गूगल असिस्टेंट के बजाय Gemini AI ओपेन और यूज किया जा सकेगा।
बता दें, बीते दिनों अपनी ओर से दिए कुछ जवाबों के चलते Gemini AI विवादों में रहा था और इसपर नस्लभेद से जुड़े आरोप भी लगे थे। गूगल की टीम ने इससे जुड़े जरूरी सुधार किए हैं और अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।