Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to locate nearest Aadhaar enrolment center using the mAadhaar app - Tech news hindi

अपडेट करवाना है Aadhaar कार्ड, ऐसे पता चलेगा नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर

आधार कार्ड अपडेट करवाना है लेकिन नजदीकी इनरोलमेंट सेंटर नहीं पता है, तो mAadhaar ऐप की मदद ली जा सकती है। आइए जानते हैं कि आप कौन से स्टेप्स फॉलो करते हुए नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Jan 2024 01:23 PM
share Share

आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन चुका है और ढेरों सेवाओं का फायदा लेने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। जरूरी है कि आप आधार पर फोटो से लेकर बायोमेट्रिक डाटा जैसी सारी जानकारी अपडेट रखें। अगर आप आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं तो नजदीकी इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर ऐसा किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आप नजदीकी  सेंटर का पता कैसे लगा सकते हैं। 

आधार इनरोलमेंट सेंटर पर नए आधार बनाने के अलावा  मौजूदा आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने का काम भी किया जाता है। कार्ड पर मौजूद एड्रेस जैसी जानकारी तो नागरिक खुद ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट  पर जाकर भी अपडेट कर सकते हैं लेकिन यह बात बायोमेट्रिक डाटा, फोटो या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट करने पर नहीं लागू होगी। 

यह भी पढ़ें: FREE में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका, इसके बाद चूके तो भरनी पड़ेगी फीस

नजदीकी सेंटर का ऐसे पता चलेगा
अगर आपको आधार कार्ड पर अपनी जानकारी अपडेट करवानी है और नजदीकी  आधार इनरोलमेंट सेंटर नहीं पता तो mAadhaar App की  मदद से ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

स्टेप 1: सबसे पहले mAadhaar App ओपेन करें। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 
स्टेप 2: इसके बाद  आपको 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले 4 अंको के OTP की मदद से लॉगिन करना होगा। 
स्टेप 3: ऐप में आपको 'Locate Enrolment Center' फीचर मिलेगा। 
स्टेप 4: डिवाइस में लोकेशन से जुड़ी परमिशन देनी होगी और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। 

ऐप में यूजर्स को राज्य, जिले और पिनकोड के साथ रिजल्ट्स को फिल्टर करने का विकल्प भी मिलेगा। आप किसी भी सेंटर के नाम पर टैप करते हुए उसके एड्रेस से लेकर फोन नंबर तक देख सकेंगे। आधार अपडेट करने के लिए आपको इस सेंटर पर जाना होगा और फॉर्म पर अपनी जानकारी भरने के बाद तय प्रक्रिया से गुजरते हुए फीस का भुगतान करना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें