Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to get new aadhaar card for free at home if you lost the original one - Tech news hindi

घर बैठे ऐसे पाएं नया Aadhaar Card, पुराना चोरी हुआ या गुम.. एकदम FREE सेवा

अगर आपका पुराना आधार कार्ड कहीं खो गया है या चोरी हो गया है तो नया बनवाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप एकदम फ्री में नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसका तरीका क्या है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Feb 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

आधार कार्ड अब सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन चुका है और कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। अच्छी बात यह है कि किसी वजह से पुराना आधार कार्ड खोने या चोरी होने पर अन्य सरकारी दस्तावेजों की तरह इसकी नई कॉपी के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आपका पुराना आधार कार्ड चोरी हो गया या कहीं खो गया है तो नया कार्ड बनवाने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। UIDAI की ओर से आधार कार्ड रीप्रिंट करने और डाउनलोड करने का आसान विकल्प दिया गया है। हालांकि, आपको आधार नंबर याद होना चाहिए और कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऐक्टिव होना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में खाली है कौन सी सीट, बिना टीटीई से पूछे ऐसे पता करें; आसान ट्रिक

Free में ऐसे डाउनलोड करें अपना आधार
- सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाएं और पसंदीदा भाषा का चुनाव करते हुए वेबसाइट ओपेन करें। 
- होमपेज पर स्क्रॉल करने के बाद आपको Update Aadhaar के बाद दूसरे नंबर पर दिख रहे Get Aadhaar सेक्शन पर टैप या क्लिक करना है। 
- अब स्क्रीन पर तीसरे नंबर पर Download Aadhaar विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करें। 
- तुरंत आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और दाईं ओर नीले रंग का Login विकल्प दिखेगा। 
- Login पर क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा भरते हुए Login With OTP पर क्लिक करना होगा। 
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए आने वाला OTP एंटर करने के बाद आप लॉगिन कर पाएंगे।
- स्क्रीन पर दिख रहे विकल्पों में से दूसरे Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा। 
- अब स्क्रीन पर आपकी जानकारी दिखेगी और नीचे दिख रहे Download बटन पर क्लिक करते ही आधार डाउनलोड हो जाएगा। 

आप जब चाहें आधार कार्ड की इस PDF फाइल का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं और नया कार्ड बना सकते हैं। ध्यान रहे, इस फाइल को ओपेन करने पर आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा, जो अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में आपके नाम के पहले 4 लेटर्स और आपका जन्मवर्ष होता है। उदाहरण के लिए, अगर आपका नाम विकास और जन्मवर्ष 1992 है तो पासवर्ड VIKA1992 होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें