Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is How to Close or Port Paytm FASTag as RBI bans Paytm Payments Bank - Tech news hindi

पेमेंट्स बैंक पर बैन: नहीं होना चाहते परेशान? ऐसे बंद या पोर्ट करें अपना Paytm FasTag

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Paytm Payments Bank के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है और इसका असर यूजर्स पर भी पड़ेगा। आप चाहें तो अपना Paytm FasTag बंद कर सकते हैं या दूसरे प्रोवाइड में पोर्ट करा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Paytm Payments Band Ltd. के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 29 फरवरी, 2024 के बाद इसे सभी ऑपरेशंस रोकने को कहा है। यानी इसके बाद Paytm वॉलेट और इस अकाउंट से लिंक FasTag से जुड़ी व्यवस्था में बदलाव किए जा रहे हैं। इसके बाद यूजर्स के मौजूदा रकम इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन टॉप-अप नहीं कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने वादा किया है कि यूजर्स मौजूदा फास्टैग इस्तेमाल कर सकेंगे और केवल प्रोवाइडर बदलना होगा। 

अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगले महीने के बाद क्या करेंगे तो हम आसान स्टेप्स में मौजूदा Paytm FasTag अकाउंट बंद करने या फिर किसी अन्य प्रोवाइडर में पोर्ट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। अपना Paytm FasTag अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो आप 01204456456 या फिर 18001204210 पर कॉल करते हुए ऐसा कर सकते हैं। ऐप के जरिए ऐसा करने का तरीका हम नीचे बता रहे हैं। 

ऐसे बंद या पोर्ट करें अपना Paytm FasTag
- सबसे पहले फोन में Paytm ऐप ओपेन करें और फिर ऊपर दिख रहे सर्च आइकन पर टैप करें।
- यहां FasTag लिखकर सर्च करें और फिर Paytm Payments Bank सेक्शन में दिख रहे Manage FasTag विकल्प पर टैप करना होगा। 
- अब Paytm अकाउंट से लिंक सभी FasTag दिख जाएंगे और जिसे भी डिऐक्टिवेट करना है, उसपर टैप करना होगा। 
- अब दिख रहे Management Options में से सबसे नीचे जाएं और Help & Support पर टैप करें। 
- यहं नीचे दिख रहे Need help with non-order-related queries. ऑप्शन पर टैप करें।
- अगले पेज पर I want to close my FASTag ऑप्शन का चुनाव करें और FasTag VRN चुनें। 
- अब अगले पेज पर Close FASTag बटन पर क्लिक या टैप करें। 
- अब वेब ब्राउजर ओपेन होगा और पेज पर दिख रहे VRN का चुनाव करना होगा। 
- इसके बाद FasTag Close करने का कारण पूछा जाएगा। 
- आखिर में आपको Close FasTag पर टैप करना होगा। 

इतना करने के बाद अगले 5 से 7 दिनों में FasTag अकाउंट बंद हो जाएगा। इसके लिए आपकी ओर से जमा किया गया 250 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट पेटीएम वॉलेट में रिफंड हो जाएगा। पिछला FasTag बंद करने के बाद अन्य प्रोवाइडर्स के साथ नया FasTag बनाया जा सकेगा। हालांकि, आप ऐसा किए बिना सीधे एक से दूसरे प्रोवाइडर में स्विच या पोर्ट नहीं कर सकते। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें