Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़her is how to apply for voter Id card online for free follow these easy steps - Tech news hindi

Voter ID कार्ड नहीं बना? केवल 5 मिनट में ऐसे करें अप्लाई, एकदम FREE है ये तरीका

अगर अपना वोटर ID कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर मौजूदा वोटर ID कार्ड में कोई सुधार करवाना है तो ऐसा घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। यह ऑनलाइन प्रक्रिया एकदम फ्री है और आपको इसका फायदा लेना चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 March 2024 10:58 AM
share Share

भारतीय लोकतंत्र में चुनाव का बड़ा महत्व है क्योंकि देश का हर नागरिक सरकार चुनने की इस प्रक्रिया में हिस्सा लेता है। अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं या फिर अब तक वोटर ID कार्ड नहीं बना तो फौरन अप्लाई करना चाहिए। वोटर ID कार्ड तय करेगा कि आपको मतदान की प्रक्रिया में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। 

18 साल से ज्यादा उम्र वाले भारतीय नागरिकों को उनके क्षेत्र में मतदान का अधिकार दिया गया है और वोट डालने जरूर जाना चाहिए। वोटर ID कार्ड चुनावों के अलावा अन्य मौकों पर पहचान पत्र और नागरिकता के प्रमाण के तौर पर भी काम आता है। आइए जानते हैं कि आप एकदम Free में इसके लिए घर बैठे कैसे अप्लाई कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे पाएं अपना खोया या गुम हुआ आधार कार्ड, एकदम फ्री में हो जाएगा काम

वोटर ID कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका
- ऑनलाइन Voter ID कार्ड बनवाने के लिए आपको स्मार्टफोन या PC में ब्राउर ओपेन करते हुए आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा। 
- अब अपने फोन नंबर और उसपर भेजे गए वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) की मदद से ID बनानी होगी और लॉगिन करना होगा। 
- अब बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे 'नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें- फॉर्म 6' विकल्प पर टैप या क्लिक करें। 
- सामने दिख रहे फॉर्म में मांगी गई जानकारी एंटर करें और फोटो अपलोड करने के बाद घर के किसी सदस्य का वोटर कार्ड नंबर डालें। 
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपको आधार कार्ड अपलोड करना होगा। 
- आखिर में सारी जानकारी ठीक से क्रॉसचेक करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें। 
- आपको एक ऐप्लिकेशन ID मिल जाएगी, जिसे लिख लें और इसकी मदद से आप ऐप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे। 

अप्लाई करने के करीब 1 सप्ताह बाद आप इसी वेबसाइट पर ऐप्लिकेशन ID की मदद से उसका स्टेटस चेक करें और अगर कार्ड बन गया है तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपका कार्ड एड्रेस पर डिलीवर भी कर दिया जाएगा। बता दें, मौजूदा वोटर कार्ड में सुधार का विकल्प भी इसी वेबसाइट पर दिया गया है। दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए विकल्प की मदद से आप यह वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ऐक्सेस कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें