Google Chrome यूजर्स को सरकार की चेतावनी, फौरन यह बदलाव करने को कहा government warns google chrome users in india asks to update it right now - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़government warns google chrome users in india asks to update it right now - Tech news hindi

Google Chrome यूजर्स को सरकार की चेतावनी, फौरन यह बदलाव करने को कहा

टेक कंपनी गूगल का इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर्स में से एक है। अब सरकारी एजेंसी CERT-In ने इससे जुड़ी चेतावनी जारी ही है और ब्राउजर अपडेट करने को कहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Oct 2023 01:36 PM
share Share
Follow Us on
Google Chrome यूजर्स को सरकार की चेतावनी, फौरन यह बदलाव करने को कहा

भारत सरकार से जुड़ी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से Google Chrome ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को गंभीर चेतावनी दी गई है। यूजर्स को बताया गया है कि उनके इंटरनेट ब्राउजर्स में मौजूद कई खामियों के चलते उनका डाटा लीक हो सकता है और उन्हें हैकिंग का शिकार बनाया जा सकता है। 

CERT-In ने अपनी चेतावनी में CIVN-2023-0295 नोट का जिक्र किया है और बताया है कि इस खामी के चलते ना सिर्फ यूजर्स की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया जा सकता था, बल्कि उन डिवाइस की स्पीड भी प्रभावित होती थी जिसमें गूगल क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल किया जा रहा हो। इस चेतावनी में बताया गया है कि ये खामियां 'हाई' लेवल के खतरों से जुड़ी हैं। 

ब्राउजर के इन हिस्सों में है दिक्कत
चेतावनी में बताया गया है कि अब सामने आईं 'Use after Free' खामियां साइट आइसोलेशन, ब्लिंग हिस्ट्री और कास्ट से जुड़ी हैं। इसके अलावा फुल-स्क्रीन, नेविगेशन, डिवेलपमेंट टूल्स, इंटेंट्स, डाउनलोड्स, एक्सटेंशन API, ऑटोफिल, इंस्टॉलर और इनपुट जैसे क्रोम फीचर्स भी खामियों के चलते प्रभावित हुए हैं। PDF फाइल हैंडलिंग में भी खामी का पता चला है। 

इन डिवाइसेज पर क्रोम यूजर्स प्रभावित
CERT-In की चेतावनी में बताया गया है कि किन डिवाइसेज पर कौन से गूगल क्रोम वर्जन 'हाई' लेवल की खामी के चलते प्रभावित हुए हैं, 
- Windows पर 118.0.5993.70/.71 से पुराने गूगल क्रोम वर्जन 
- Linux पर 118.0.5993.70 से पुराने गूगल क्रोम वर्जन

यह है खुद को सुरक्षित रखने का तरीका
सरकारी एजेंसी ने कहा है कि यूजर्स को फौरन अपना सिस्टम अपडेट कर लेना चाहिए। गूगल ने इन खामियों का फिक्स पहले ही रिलीज कर दिया है और इंटरनेट ब्राउजर को भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना जरूरी है। आप क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका ब्राउजर अपडेट है या नहीं। बता दें, गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट उपलब्ध होने पर उसे अपने आप डाउनलोड कर लेता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।