Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़government is ready to Combat Mobile Phone Theft in india here is the plan - Tech news hindi

मोबाइल फोन चोरी की टेंशन होगी खत्म, काम कर रहा है सरकार का प्लान; आप बस इतना करें

सरकार की ओर से देश में मोबाइल चोरी पर लगाम लगाने के लिए सेंट्रल एक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री (CEIR) तैयार की गई थी और अब इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है। इसकी मदद से फोन चोरी पर लगाम लगेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 May 2023 04:17 PM
share Share

भारत सरकार ने मोबाइल फोन चोरी पर रोक लगाने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है, जिसकी सफलता को देखते हुए अब इसे देश के सभी राज्यों में लागू करने पर काम चल रहा है। सरकार ने चोरी होने वाले स्मार्टफोन्स को ब्लॉक करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए सेंट्रल एक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री (CEIR) तैयार करवाई है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। अब इस रजिस्ट्री को देशभर में लागू किया जाएगा, जिससे मोबाइल चोरी पर लगाम लगाई जा सके। 

CEIR सिस्टम को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने डिवेलप किया है और इसके जरिए फोन चोरी होने पर नागरिक खुद उसे ब्लॉक कर सकते हैं। एक बार फोन ब्लॉक होने के बाद उसमें किसी भी कंपनी का SIM काम नहीं करता और सरकार उसे ट्रैक कर सकती है। CEIR को इंटरनेशनल मोबाइल एक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) डाटाबेस से जोड़ा गया है और सभी मोबाइल ऑपरेटर्स चोरी हुए फोन का IMEI ब्लॉक या ब्लैकलिस्ट कर देते हैं। इसके बाद फोन किसी काम का नहीं रहता। 

देशभर में लागू हो जाएगा नया सिस्टम
CDoT में प्रोजेक्ट बोर्ड के चेयरमैन और CEO राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि CEIR सिस्टम अब देशभर में लागू होने को तैयार है और इसके जरिए चोरी होने वाले फोन्स के अलावा क्लोन्ड मोबाइल फोन्स को भी ब्लॉक किया जा सकेगा। यानी कि यह सिस्टम आने के बाद एक ही IMEI नंबर वाले ढेरों स्मार्टफोन्स नहीं बेचे या इस्तेमाल किए जा सकेंगे। PTI के मुताबिक, इस साल मार्च में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसका विस्तार किया गया था और 17 मई से इसे लागू कर दिया जाएगा।

आप इस तरह ब्लॉक कर सकते हैं फोन
चोरी होने या खो जाने की स्थिति में किसी स्मार्टफोन को ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) दर्ज करनी होगी। नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करने के बाद CEIR की वेबसाइट या ऐप में जाने के बाद एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको मोबाइल नंबर, फोन का मॉडल, IMEI 1 और IMEI 2 नंबर्स के अलावा यह जानकारी देनी होगी कि फोन कहां या कैसे चोरी हुआ या खोया। रिक्वेस्ट सबमिट होने और अप्रूव होने के बाद 24 घंटे के अंदर डिवाइस ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

IMEI ब्लॉक होने की स्थिति में कोई और आपका फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएगा इसके अलावा पुलिस विभाग उसकी ट्रैकिंग में लग जाएगा और फोन मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। यूजर्स जब चाहें, अपनी शिकायत का स्टेटस CEIR ऐप या वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस सिस्टम के देशभर में लागू होने के बाद मोबाइल चोरी के मामलों में कमी दर्ज की जाएगी और खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन्स वापस मिलेंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें